
लंदन: दुनिया में कई लोग आज भी गरीबी से जूझ रहे है. उनके पास दो वक़्त की रोटी और तन पर ढकने को कपडा तक नहीं है. लेकिन वही दूसरी और कुछ लोग ऐसे है जिनके पास अपार दौलत है. अब लन्दन के अमीर बच्चों को ही ले लीजिए. इन बच्चो के पास इतना पैसा है कि यह गोल्डन प्लेटेड कार चलाते है, महंगे फ़ोन पर बतियाते है और तो और प्राइवेट जेट या हेलिकॉप्टर से आना जाना भी करते है.
लन्दन के यह अमीर बच्चे स्कूल भी अपने प्राइवेट जेट से जाते है. लेकिन यह ही काफी नहीं था कि अपनी नाक पोछने के लिए या जूते साफ़ करने के लिए यह बच्चे टिशू पेपर की बजाये कड़क नोट का उपयोग करते है.
यह बच्चे स्कूल में तो पॉपुलर होते ही है पर इंटरनेट पर भी इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग होती है. इन बच्चों के इंस्टाग्राम पर 42 हजार तक फॉलोअर्स हैं. जबकि फेसबुक पर भी हजारों की संख्या में लोग इन्हे फॉलो करते हैं.
इन अमीर बच्चो की फोटो देखने के लिए आप आगे क्लिक कर स्लाइड की फोटो देख सकते है.