Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

कुतिया का कत्‍ल, कोतवाली पंहुचा केसकुतिया का कत्‍ल, कोतवाली पंहुचा केस

$
0
0

उत्तरप्रदेश ​/ बरेली : मालिक का कुतिया के प्रति अनोखा प्रेेम जिसके तहत मालिक ने अपनी पालतू कुतिया के इंसाफ के लिए एक व्यक्ति को कोतवाली तक घसीट दिया. दरअसल बात यह है कि पडोसी के घर के आंगन में गंदगी करने पर नाराज पड़ोसी ने कुतिया को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. कुतिया जूली के मालिक ने कलेक्ट्रेट तक इंसाफ की गुहार लगाने में कसर नहीं छोड़ी. कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

शहर के बिहारीपुर कसगरान में रहने वाले रूपकिशोर की पालतू कुतिया जूली पड़ोसी ओमप्रकाश के आंगन में घुस गई. वहां गंदगी करने से नाराज ओमप्रकाश ने उस कुतिया को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. जानकारी रूपकिशोर की पत्नी मुन्नी को हुई तो उन्होंने मुहल्ले के लोगों के साथ हंगामा शुरू कर दिया. खुद को घिरता देख आरोपी ओमप्रकाश कोतवाली पहुंच गया. उल्टे रूपकिशोर की शिकायत कर दी. जब घटना की भनक पीपुल फॉर एनीमल के पदाधिकारियों को चली तो धीरज पाठक के नेतृत्व में तमाम अन्य लोग भी कोतवाली पहुंचे. हंगामा बढ़ा तो बात कलेक्ट्रेट तक पहुंची और आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>