
आपको भी बीइंग ह्यूमन के कपडे पहनना बहुत पसंद होंगे तो आप यह भी जानते होंगे की यह एक चेरिटी भी है तथा इसमें बॉलीबुड अभिनेता सलमान खान भी प्रमुख है जी हाँ बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी रियल और रील लाइफ के साथ चैरिटेबल वर्क के लिए भी जाने जानते हैं। उनका 'बीइंग ह्यूमन' फाउंडेशन अब तक लाखों लोगों की मदद कर चुका है।
सलमान का ये फाउंडेशन 'बीइंग ह्यूमन' का कॉर्पोरेट ऑफिस मुंबई में स्थित है। इस ऑफिस का इंटीरियर The Ashleys ने किया है। इस लैविश ऑफिस के रिसेप्शन, कॉरिडोर से लेकर मीटिंग रूम की फोटोज सामने अाई है जो अाज हम अापको दिखाने जा रहे है।
तो आइये देखते है ये फोटोज ...........