Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all 14250 articles
Browse latest View live

शोध में हुआ खुलासा, डिप्रेशन से घट रही सेक्स क्षमताशोध में हुआ खुलासा, डिप्रेशन से घट रही सेक्स क्षमता

$
0
0

यह बात तो आप सभी को पता होगी कि डिप्रेशन की समस्या से आज के समय में हर दूसरा इंसान जूझ रहा है वहीं के क्या आप यह बात जानते है कि डिप्रेशन से सेक्स लाइफ पर भी प्रभाव दाल रहा है तो चलिए जानते है.... 

अवसाद (डिप्रेशन) आपके जीवन को कई तरह से प्रभावित कर सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपकी सेक्स ड्राइव को भी कम कर सकता है. हाँ यह सच है. डिप्रेशन का असर आपकी सेक्स लाइफ को भी बर्बाद कर सकता है. एक शोध से पता चला है कि यदि आप पुराने अवसाद से पीड़ित हैं, तो आपको स्तंभन दोष (Erectile dysfunction) जैसी यौन समस्याएं होने की अधिक संभावना है. साथ ही, अवसाद का इलाज करने के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएं भी आपके कामेच्छा (Libido) पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं.

विशेषज्ञों का मानना है कि  वर्ष 2018 में 106 प्रतिभागियों को शामिल किया गया था. वे सभी विवाहित जोड़े थे. इस अध्ययन में, यह पाया गया कि एक या दोनों जोड़ों को जो अवसाद का निदान किया गया था, उनमें सेक्स से संबंधित बातचीत और सेक्स में रुचि में महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई.


जानें सेक्स के ऐसे 7 फायदे, जो बढ़ा देंगे आपकी सेक्स उत्तेजनाजानें सेक्स के ऐसे 7 फायदे, जो बढ़ा देंगे आपकी सेक्स उत्तेजना

$
0
0

सेक्स मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है जिसे हम नजरअंदाज भी नहीं कर सकते. चाहे आप शादीशुदा हों या आप सिंगल हो, आपको सेक्स से जुड़े अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के बारे में पता होना चाहिए. पति-पत्नी होने से पुरुषों और महिलाओं दोनों को शारीरिक और भावनात्मक लाभ मिलते हैं. हाल ही के एक अध्ययन में, संभोग के बारे में कहा गया था कि सहवास के दौरान हमारा शरीर मस्तिष्क में कोई रासायनिक यौगिक छोड़ता है, जो हमारे शरीर को आराम करने के लिए प्रेरित करता है. रोजाना सेक्स करने से शरीर के कई रोग दूर होते हैं. न तो आपको कभी तनाव महसूस होगा और न ही आपको कभी दिल की बीमारी होगी. दैनिक जीवन आपको लंबे समय तक जीवित रखता है और आप हर समय खुश महसूस करते हैं. 

जाने सेक्स के कई फायदे हैं,

संक्रमण भगाए: यह हार्मोन और अन्य यौगिकों को छोड़ता है, जो संक्रमण को कम करता है. यह शरीर की प्रतिरक्षा को भी बढ़ावा देता है, जो संक्रमण को रोकने में मदद करता है.

अच्छी नींद: संभोग के दौरान ऑक्सीटोसिन रिलीज होता है, जो बेहतर नींद में मदद करता है.

दिल को मजबूत करें: रोजाना सेक्स के जरिए सेक्स शरीर की धमनियों में संचार करने का सबसे अच्छा तरीका है, जो दिल को स्वस्थ रखता है.

हार्मोन को संतुलित करता है: सेक्स शरीर के हार्मोन को संतुलित करता है. यदि आप मासिक में आने से एक सप्ताह पहले सेक्स करते हैं, तो आपका हार्मोन का स्तर सही है.

पेडू की मांसपेशियों को मजबूत करें:  सेक्स करते समय महिलाओं को एक अच्छी कसरत होती है, जो उन्हें मजबूत बनाती है और बाद में जब वे गर्भवती होती हैं तो वे गर्भवती नहीं होती हैं.

स्‍ट्रोक से बचाए: जो पुरुष सप्ताह में दो बार सेक्स करते हैं उनमें स्ट्रोक होने की संभावना कम होती है.

बुढापा दूर भगाए: मुंह की झुर्रियां गायब हैं, अच्छी नींद आती है, और संभोग के कारण त्वचा सुंदर हो जाती है.

सफ़ेद कलर की बिकनी पहन बड़े अंग दिखाकर लोगों की धड़कने बढ़ा रही यह मॉडलसफ़ेद कलर की बिकनी पहन बड़े अंग दिखाकर लोगों की धड़कने बढ़ा रही यह मॉडल

$
0
0

वैसे तो अपने एक से बढ़कर एक मॉडल्स देखी होंगी लेकिन हम आज जिस मॉडल के बारे में बताने जा रहे है उसकी अदाओं के लाखों लोग दीवाने है वहीं आजकल कई मॉडल्स हैं जो अपने बोल्ड अंदाज से सभी को घायल कर देती हैं ऐसे में आज हम लेकर आए हैं सेक्सी मॉडल के फोटोज. इस मॉडल का नाम है Alura Jenson. यह अपने बोल्ड अंदाज के लिए फेमस हैं.

Alura Jensonअपने बोल्ड फिगर से सभी को मदहोश करती हैं इस बार भी नेहा सभी को घायल कर रहीं हैं. आज हम लेकर आए हैं Alura Jenson के फोटोज. Alura Jenson के फोटोज सभी को घायल कर देते हैं और Alura Jenson अपने फोटोज से सभी को मदहोश करती हैं.

Alura Jenson का सेक्सी अवतार सभी को घायल करता है इस बार तो उन्होंने साड़ी हदों को पार कर दिया है. Alura Jenson एक इंटरनेट सनसनी हैं जो इंस्टाग्राम पर अपना बोल्ड फोटोशूट शेयर करती रहती हैं इस बार वह न्यूड हो गईं हैं और उन्होंने सभी को घायल करने के लिए पहले से तैयारी कर ली थी. Alura Jenson को लोग खूब पसंद करते हैं और वह अपने बोल्ड अंदाज से सभी को घायल कर देती हैं. इस बार भी Alura Jenson ने ऐसा ही किया है.Alura Jenson के जो फोटोज हम लाए हैं वह आपको दीवाना करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं.

आपकी जानकरी के लिए हम आपको बता दें कि Alura Jenson की फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल होते देर नहीं लगती और इस बार तो उन्होंने सभी को मदहोश कर दिया है. Alura Jenson अपने बोल्ड अंदाज के लिए फेमस हैं और उन्हें लोग जमकर पसंद करते हैं.Alura Jenson का हर अवतार उनके फैंस को दीवाना कर जाता है तो अब आज हम आपको दिखाएंगे Alura Jenson के सेक्सी फोटोज.

 

भारत के इस रहस्मय किले में छुपा हुआ अरबों का खजाना, आज तक नहीं खोज पाया कोईभारत के इस रहस्मय किले में छुपा हुआ अरबों का खजाना, आज तक नहीं खोज पाया कोई

$
0
0

भारत में राजाओं के ऐसे कई किले हैं, जो किसी न किसी कारण से मशहूर है. एक ऐसा ही किला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में है, जो काफी रहस्यमय है. कहते हैं कि इस किले में किसी अज्ञात जगह पर अरबों का खजाना छुपा हुआ है, जिसे आज तक खोजा नहीं जा सका है. इस किले को सुजानपुर के किले के नाम से जाना जाता है. यहां छुपे खजाने करे कारण से  ही इसे हमीरपुर का 'खजांची किला' भी कहा जाता है. इस किले को कटोच वंश के राजा अभय चंद ने 260 साल पहले यानी साल 1758 में बनवाया था. उसके बाद यहां राजा संसार चंद ने राज किया.

कहते हैं कि इस किले में आज भी राजा संसार चंद का खजाना मौजूद है, लेकिन इस खजाने के रहस्य से न तो आज तक पर्दा उठ पाया है और न ही कोई खजाने तक पहुंच पाया है. ऐसा माना जाता है कि किले के अंदर ही एक पांच किलोमीटर लंबी सुरंग है, लेकिन इस सुरंग के अंतिम छोर तक आज तक कोई भी नहीं पहुंच पाया है. रास्ता तंग और अंधेरा होने के कारण इस सुरंग में 100 मीटर से ज्यादा अंदर जाने की कोई सोचता भी नहीं. किले के आसपास रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि रात में किले से अजीब-अजीब आवाजें आती हैं. उनका मानना है कि खजाने की रक्षा किले में मौजूद रूहानी ताकतें करती हैं. हालांकि इसका कोई पुख्ता सबूत किसी के पास नहीं है.

कहा जाता है कि राजा संसार चंद इस किले का प्रयोग लूटे हुए खजाने को छुपाने के लिए करते थे. इसी के लिए उन्होंने किले में एक गुप्त सुरंग का निर्माण करवाया था, जिसका रास्ता सीधे खजाने तक जाकर खुलता था. यहां छिपे खजाने की खोज में मुगलों समेत कई राजा-महाराजा और ग्रामीण किले में कई बार खुदाई कर चुके हैं. यहां तक वो उस रहस्यमयी सुरंग में भी जाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन सबको अब तक नाकामी ही हाथ लगी है.   कहते हैं कि खजाने का रहस्य राजा संसार चंद के मरने के साथ ही दफ्न हो गया. यहां तक कि उनके परिवार के किसी भी सदस्य को भी वो खजाना नहीं मिल पाया.

भारत का ऐसा किला जिसे कोई नहीं जीत पाया, तोप के गोले भी हो जाते थे बेअसरभारत का ऐसा किला जिसे कोई नहीं जीत पाया, तोप के गोले भी हो जाते थे बेअसर

$
0
0

भारत में ऐसे कई रहस्मय किले हैं, जो किसी न किसी कारण से प्रचलित हैं. एक ऐसा ही किला राजस्थान के भरतपुर में भी है, जिसे 'लौहगढ़ (लोहागढ़) का किला' कहा जाता है. इस किले को भारत का एकमात्र अजेय दुर्ग कहा जाता है, क्योंकि इसे कभी कोई जीत नहीं पाया. यहां तक कि अंग्रेजों ने भी हार मान ली थी.

इस किले का निर्माण 285 साल पहले यानी 19 फरवरी, 1733 को जाट शासक महाराजा सूरजमल ने करवाया था. चूंकि उस समय तोप और बारूद का प्रचलन अधिक था, इसलिए इस किले को बनाने में एक विशेष तरह का प्रयोग किया गया था, जिससे कि बारूद के गोले भी किले की दीवार से टकराकर बेअसर हो जाएं. इस किले के निर्माण के वक्त पहले एक चौड़ी और मजबूत पत्थर की ऊंची दीवार बनाई गई. इन पर तोपों के गोलों का असर नहीं हो, इसके लिए इन दीवारों के चारों ओर सैकड़ों फुट चौड़ी कच्ची मिट्टी की दीवार बनाई गयी और नीचे गहरी और चौड़ी खाई बना कर उसमें पानी भरा गया. ऐसे में अगर दुश्मन पानी को पार कर भी गया तो सपाट दीवार पर चढ़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था.

इस किले पर आक्रमण करना किसी के लिए भी आसान नहीं था, क्योंकि तोप से निकले हुए गोले गारे की दीवार में धंस जाते थे और उनकी आग शांत हो जाती थी. इससे किले को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता पता था. यही वजह है कि दुश्मन इस किले के अंदर कभी प्रवेश नहीं कर पाये. कहते हैं कि इस किले पर कब्जा जमाने के लिए अंग्रेजों ने 13 बार आक्रमण किया था. अंग्रेजी सेना ने यहां सैकड़ों तोप के गोले बरसाए थे, लेकिन उन गोलों का किले पर कोई असर नहीं हुआ. वह 13 में से एक बार भी किले को भेद नहीं सके. कहा जाता है कि अंग्रेजों की सेना बार-बार हारने से हताश हो गई तो वहां से चली गई.

इस मॉडल ने रेत पर लेट दिया ऐसा पोज, जिसे देख फैंस की थम गयी साँसेइस मॉडल ने रेत पर लेट दिया ऐसा पोज, जिसे देख फैंस की थम गयी साँसे

$
0
0

कनाडाई टीवी स्टार ओलिविया पीरसन अक्सर अपनी बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देखकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे. कनाडाई टीवी स्टार ओलिविया पीरसन जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं. वो अक्सर अपने हॉट अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहतीं हैं. फैंस उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओलिविया पीरसन कनाडाई इंटरनेट सेंसेशन हैं. इनका जन्म 20 अगस्त 1989 को हुआ था. 20 साल की दिखने वाली इस मॉडल की उम्र 30 साल हैं. ये अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. इस तस्वीर में ये एक बीच के किनारे बैठीं पोज दे रहीं हैं. 30 वर्षीय मॉडल एक ब्लॉगर हैं, अक्सर ये नेट और लिव द्वारा जेरोम साइट पर ब्लॉग पोस्ट करती हैं.

इस तस्वीर में आप इनका हॉट अवतार देख सकते हैं. ओलिविया पीरसन अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखती हैं. इस तस्वीर में आप इनका हॉट अवतार देख सकते हैं. ओलिविया पीरसन अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखती हैं. इस तस्वीर में ये समुद्र किनारे खड़ी हैं. ओलिविया पीरसन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं. यहां वे स्विमसूट पहने पोज दे रही हैं. ओलिविया पीरसन का जन्म 20 अगस्त को कनाडा के लैंगली में हुआ था. इस तस्वीर में बिकिनी पहने Beach पर बैठी दिख रही हैं. ओलिविया पीरसन अक्सर बिकिनी तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. इंस्टाग्राम पर ओलिविया पीरसन के 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ओलिविया पीरसन ने इस तस्वीर में सफेद रंग की बिकिनी पहनी हुई हैं. इस तस्वीर में वे बेहद हॉट नजर आ रहीं हैं. तो चलिए देखते है तस्वीरें...

नासा के 'स्पेस होम' से दिखेगा धरती का व्यू, यहां पर्यटक मना सकेंगे छुट्टीनासा के 'स्पेस होम' से दिखेगा धरती का व्यू, यहां पर्यटक मना सकेंगे छुट्टी

$
0
0

स्पेस के बारे में आपने अपने सुना होगा और कई लोगों का सपना भी होता है कि वो एक बार इसे अपने आंखों से भी देख लें. ऐसे लोगों के लिए ये बहुत ही अच्छी खबर है. जी हां, नासा बहुत जल्द इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर स्पेस होम बनाने जा रही है. इस काम के लिए नासा ने अमेरिका की ही एक स्टार्टअप कंपनी के साथ करार किया है. स्पेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नासा इस स्पेस होम का व्यवसायिक इस्तेमाल भी करेगी.

नासा  के अनुसार एक्जियम सिगमेंट में तीन मॉड्यूल्स- नोड मॉड्यूल, रिसर्च एंड मैन्यूफैक्चरिंग फैकल्टी और लार्ज- विंडो अर्थ ऑब्जर्वेटरी के साथ क्रू हैबिटैट यूनिट है. यह सिगमेंट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से आसानी से जुड़ेगा और अलग होगा. बता दें कि नासा ने पिछले साल ही यह घोषणा की थी - वह 2020 के बाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पर्यटकों को भी घूमने के लिए भेजेगा. 'स्पेस होम' अंतरिक्ष के लिए अब तक का सबसे बड़ा निर्माण है. इस प्रस्तावित स्पेस होम के अंदर गद्देदार दीवार होंगी. साथ ही इस होम में वाई-फाई एलईडीज, मिरर और ग्लास विंडो भी होंगी. सबसे खास बात ये है कि इस होम को जीरो ग्रेविटी पर रुकने के लिए अलग-अलग जगहों पर रेलिंग का इस्तेमाल किया गया है. नासा ने इस काम के लिए एक्जियम स्पेस नामक स्टार्टअप कंपनी के साथ करार किया है. एक्जियम स्पेस ने स्पेस होम के कॉन्सेप्ट फोटो को रिलीज कर दिया है.  

नासा के साथ मिलकर यह कंपनी ईएसएस से जुड़ने वाला और एक रहने योग्य मॉड्यूल को डिजाइन करेगी. साथ ही कंपनी ने ये उम्मीद भी जताई है कि वह इस काम को 2024 तक तैयार कर लेगी. पर्यटक ग्लास विंडो से अंतरिक्ष को देख सकता है. वहीं ऑब्जर्वेटरी विंडो से पृथ्वी का 360 डिग्री व्यू देखा जा सकता है. यह विंडो एक्जियम सिगमेंट के सबसे निचले हिस्से में होगी.

इतनी ठंड में गर्म कर देंगी आपको इस मॉडल की तस्वीरेंइतनी ठंड में गर्म कर देंगी आपको इस मॉडल की तस्वीरें

$
0
0

आजकल कई मॉडल हैं जो अपने बिंदास फिगर को दिखाकर सभी को मदहोश कर देती हैं. इन्ही में शामिल हैं ईडन लेविन. ईडन लेविन एक हॉलीवुड मॉडल हैं जो अपने बोल्ड और हॉट अवतार को लेकर अक्सर सुर्खियो में बनी रहती हैं. जी हाँ, इन दिनों इंटरनेट पर ईडन लेविन का बोल्ड लुक वायरल हो रहा है जो बिकिनी में नजर आ रहा है. इस लुक को सभी पसंद कर रहे हैं और इस लुक की सभी तारीफें भी कर रहे हैं.

वायरल फोटोज में ईडन लेविन सेक्सी आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनका ये क्लीवेज वाला लुक फैंस को मदहोश कर रहा हैं. ईडन लेविन के सेक्सी फोटोज के बारे में बात की जाए तो यह सभी को घायल कर रहीं हैं. एक फोटो शेयर कर ईडन लेविन ने सभी के होश उड़ा दिए हैं इसमें उनके निजी अंग साफ़ नजर आ रहे हैं. ईडन लेविन हर फोटो में कहर ढा रही हैं. न्यूड मेकअप में ईडन लेविन गजब की सेक्सी लग रही हैं और उनका लुक दिल को छू लेने वाला दिखाई दे रहा है.

ईडन लेविन का ये बोल्ड लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं और ऐसा पहली बार नहीं है जब से ईडन लेविन का बोल्ड लुक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है लोग उनके दीवाने हो रहे हैं. वैसे इससे पहले भी कई बार ईडन लेविन का सेक्सी लुक इंटरनेट पर धमाल मचा चुका है. तो आइए आज हम आपको दिखाते हैं ईडन लेविन के वो फोटोज जो आपको और आपके दिल को दोनों को ही घायल कर देंगे.


इस मॉडल के कभी हिप्स तो कभी हॉटनेस, कर देंगे आपको मदहोशइस मॉडल के कभी हिप्स तो कभी हॉटनेस, कर देंगे आपको मदहोश

$
0
0

सोशल मीडिया और इंटरनेट पर अपनी बोल्डनेस का जलवा बिखेरती हुई हजारों मॉडल देखीं होंगी लेकिन इंटरनेट और सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज से जलवा बिखेर रही यह मॉडल के लाखों दीवाने है वहीं अपनी कातिलाना अदाओं आज के समय में कई ऐसी मॉडल्स हैं जो अपने बोल्ड अंदाज के लिए फेमस हैं.

ऐसे में आज हम जिस मॉडल के फोटोज लाए हैं वह आपको हैरान कर जाएंगी. इस मॉडल का नाम Tammy है.

 आपको बता दें कि Tammy ने अपने नेकेड फोटो अपलोड कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और वह अपने नए फोटो से सभी को मदहोश कर देती हैं.

  जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस समय Tammy के फोटो अपलोड करते ही वायरल होने लगे हैं और उनके इतने फॉलोवर्स हैं कि सभी उनके प्यार में हैं.

  आपको बता दें Tammy अपने प्राइवेट पार्ट्स शो करने के लिए मॉडलिंग की दुनिया में टॉप पर हैं और वह कभी बिकिनी में तो स्विमिंग पूल के किनारे बैठकर अपने नेकेड फोटो से तहलका मचाती हैं.

Tammy अपने बोल्ड अंदाज से सभी को मदहोश कर देती हैं और इस बार उन्होंने अपने नए अंदाज को दिखाया है. Tammy अपने बोल्ड अंदाज के लिए फेमस हैं और उन्हें लोग खूब प्यार देते हैं. Tammy का नया अंदाज इस समय सभी के मन को भा रहा है. आपको बता दें Tammy के हॉट फोटो देखने के लिए फैंस बहुत बेताब रहते हैं और Tammy भी अपने फैंस को कभी नाराज नहीं करती हैं. तो आइए आज देखते हैं जेसिका की हॉट तस्वीरें.

प्रीति जिंटा के जन्मदिन पर देखिए उनकी सबसे बेहतरीन तस्वीरेंप्रीति जिंटा के जन्मदिन पर देखिए उनकी सबसे बेहतरीन तस्वीरें

$
0
0

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का आज जन्मदिन है और आज हम आपके लिए उनकी कई सेक्सी फोटोज लाए हैं जो आपको खुश कर देंगी. जी हाँ, पहले तो आपको बता दें कि आज वह 44 साल की हो गई हैं और आज उनके जन्मदिन पर आप देखिए उनकी खूबसूरत तस्वीरें जो आपका दिन बना देगी. प्रीती का जन्म 31 जनवरी, 1975 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था और उन्होंने बॉलीवुड में 'वीर जारा', 'कल हो ना हो', 'कोई मिल गया' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं जो आपको पता ही होंगी.

प्रीती अपने लुक्स से सभी को घायल करती हैं और आज हम जो फोटोज लाए हैं हमे यकीन है वह सभी आपको खूब पसंद आने वाली हैं. प्रीती एक बेहतरीन अदाकारा हैं और उन्होंने अपनी फिल्मों से सभी का दिल लूटा है. वह अपने दमदार अंदाज के लिए फेमस हैं और लोग उनके दीवाने हैं. प्रीती का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ा लेकिन उन्होंने एक विदेशी बॉयफ्रेंड से शादी कर ली. एक समय में वीरेंद्र सहवाग के साथ बहस की प्रीति जिंटा की एक फोटो काफी वायरल हुई थी, जिसके बाद कहा गया था दोनों में दुश्मनी हो गई है लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं था.

प्रीती का नाम युवराज सिंह के साथ भी जुड़ा था और कहा जाता था दोनों के बीच अफेयर चल रहा है लेकिन ऐसा कुछ प्रूफ नहीं हो पाया. एक बार वह विजय माल्या के साथ नजर आईं थीं और दोनों की तस्वीर सुर्खियों में थी लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को नहीं कबूला. फिलहाल प्रीती शादीशुदा हैं और अपनी लाइफ में एन्जॉय कर रहीं हैं.

पापा है करोड़पति लेकिन फिर भी बेटा रहता है किराए पर, जानिए क्योंपापा है करोड़पति लेकिन फिर भी बेटा रहता है किराए पर, जानिए क्यों

$
0
0

आज के समय में कई लोग ऐसे हैं जो लखपति हैं, करोड़पति हैं। ऐसे में सभी अपने काम कभी खुद नहीं करते हैं और आलिशान बंगले में रहते हैं। उनके आगे पीछे हज़ारों नौकर रहते हैं जो उनके सभी काम करते हैं। ऐसे में आज हम जिनके बारे में बताने जा रहे है उनके बारे में जानकार आपको हैरानी होगी। जी दरअसल हम बात कर रहे हैं अलेक्सांद्र फ्रिडमैन की जिनके पिता Mikhail Fridman, रूस के करोड़पति लोगों की फेहरिस्त में 11वें नंबर पर आते हैं। लेकिन पिता के पास इतनी बेशूमार धन-दौलत होने के बाद भी अलेक्सांद्र किराए के मकान में रहता है।

जी हाँ, सुनकर आपको हैरत हुई होगी लेकिन यह सच है। Bloomberg के अनुसार, जूनियर फ्रिडमैन एक फ्लैट में किराए पर रहते हैं और इस फ्लैट का किराया 500 डॉलर है। जी हाँ, वहीं भारतीय करंसी के मुताबिक़ यह 35 हजार रुपये के आसपास बैठता है। यह फ्लैट रूस की राजधानी मॉस्को के आउटसर्किट में है। मिली जानकारी के मुताबिक Mikhail Fridman की नेट वर्थ 1580 करोड़ डॉलर है और उन्हें रूस का सबसे टफ बिजनेसमैन भी कहा जाता है लेकिन उनका बीटा किराए के फ्लेट में रहता है।

इस बारे में खुद अलेक्सांद्र फ्रिडमैन ने बताया, ‘मैं खाना बनता हूं, यहां रहता हूं कुल मिलाकर जो भी करता हूं वो अपने कमाए पैसों से करता हूं।’ इसी के साथ उन्होंने लंदन से पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने देश रूस ही रहने की ठानी। 19 साल के जूनियर फ्रिडमैन ने अपना एक बिजनेस भी शुरू किया। जी दरअसल अलेक्सांद्र फ्रिडमैन अपने पिता के पैसों पर नहीं बल्कि खुद को साबित करना चाहते हैं।

सेब उगाकर यहाँ के लोग बन गए लखपतिसेब उगाकर यहाँ के लोग बन गए लखपति

$
0
0

आज के समय में पैसे कमाने के लिए लोगों को खूब मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में इन दिनों हिमाचल प्रदेश का एक गांव इन दिनों मिसाल बना हुआ है। जी दरसल हम बात कर रहे हैं शिमला की, जहाँ से लगभग 92 किलोमीटर दूर एक गांव है। आपको बता दें कि यहाँ के किसानों ने गजब का काम किया है। जी हाँ, दरअसल साल 2019 में मड़ावग भारत के सबसे अमीर गांव में शामिल था और ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के किसानों ने सेबों की खेती की। जी हाँ, उन्होंने सेबों का उत्पादन किया और सालाना करीब 7 लाख पेटी सेब का उत्पादन किया, यह सब करने के बाद किसान अमीर बन गए।

आपको बता दें कि इस गांव में ना ही कोई उद्योगपति है और ना ही नामी कंपनियों में काम करने वाले लोग लेकिन यहां हर एक परिवार की सालाना आमदनी 70 से 75 लाख रुपये तक है, जो चौकाने वाली है। आपको बता दें कि मड़ावग के किसानों ने बेस्ट क्वालिटी का सेब उगाया और यहां रॉयल एप्पल, रेड गोल्ड, गेल गाला जैसी सेब की बेस्ट क्वालिटी उगाते हैं।। इसी के साथ साल 1989 तक यहां सेबों का नामो निशान तक नहीं था और साल 1990 में एक किसान ने प्रयोग किया था तो वह सफल रहा।

वहीं उसके बाद यहां लोग सेबों की खेती करने लगे और मड़ावग के सेब का साइज बहुत बड़ा है। जी दरअसल इन सेबों की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि यह जल्दी खराब ही नहीं होते और बच्चों की तरह लोग अपने सेब के बागानों की देखभाल करते हैं।

अपने फैशन से सोनम कपूर तक को मात देती हैं यह दादीअपने फैशन से सोनम कपूर तक को मात देती हैं यह दादी

$
0
0

दुनियाभर में कई लोग हैं जो फैशन के मामले में सभी को मात दे जाते हैं। इन्ही में शामिल है एक दादी। जी दरअसल इन्होने इस समय अपने स्वैग से नौजवानों को पीछे कर दिया है। यह दादी खूब स्टाइलिश हैं, इसी के साथ फैशनेबल भी हैं। आपको बता दें कि दादी की उम्र 92 साल है लेकिन फैशन के मामले में इनका कोई तोड़ नहीं है। दादी का अंदाज यंगस्टर्स को हैरान कर देता है और केवल इतना ही नहीं, दादी को रिहाना और माइली सायरस जैसी अमेरिकन हस्तियां भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं।

जी हाँ, आपको बता दें कि इंस्टा पेज पर उनका नाम baddiewinkle है, जहां उन्हें 30 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। इस समय वह काफी फेमस है और हर कोई उनका दीवाना है। दादी का असल नाम Helen Ruth Elam है। हालांकि, दुनिया उन्हें Baddie Winkle के नाम से पहचानती है। वह अमेरिकन इंटरनेट पर्सनेलिटी हैं और अपने हुस्न से सभी को दीवाना बना देती हैं। आपको बता दें कि दादी उस वक्त 85 साल की थीं, जब वह इंटरनेट सेंसेशन बनी।

यह सब उनकी पोती की वजह से हुआ क्योंकि उनकी पोती ने एक दिन उनकी फंकी लुक वाली फोटो शेयर कर दी जो लोगों ने खूब पसंद की और उसी के बाद से दादी फेमस हो गए। पहले दादी अमेरिका के वाको में अपने 6 एकड़ के फार्महाउस में नॉर्मल जिंदगी जी रही थीं लेकिन एकदम से वह फेमस हो गईं और आज हम कोई उन्हें जानता है।

अपने न्यूड सेक्सी बदन को दिखाकर सभी को मदहोश कर देती है यह मॉडलअपने न्यूड सेक्सी बदन को दिखाकर सभी को मदहोश कर देती है यह मॉडल

$
0
0

आज के समय में कई मॉडल हैं जो अपने हॉट अंदाज से सभी को घायल कर रहीं हैं। ऐसे में आज हम लाए हैं Kindly Myers के फोटोज जो आपको खुश कर देंगे। यह मॉडल एक बेहतरीन फिगर के साथ अपनी फोटोज को इंस्टाग्राम पर अपलोड करती है। इस मॉडल को जो एक बार देख लेता है वह इसका दीवाना हो जाता है। Kindly Myers का जन्म अमेरिका के Kentucky में हुआ था और वह अपनी सेक्सी बिकनी तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं।

आज हम आपके लिए Kindly Myers के सेक्सी फोटोज लेकर आए हैं। Kindly Myers दो साल की थीं उस वक्त उनके पिता का निधन हो गया था। कहा जाता है उसके बाद Kindly Myers की मां ने ही उन्हें संभाला है और आज वह सेक्सी मॉडल हैं। Kindly Myers हमेशा से एक बास्केटबॉल खिलाड़ी बनना चाह रही थीं लेकिन वह मॉडलिंग में आ गईं और आज मॉडलिंग की दुनिया का जाना-माना नाम बन चुकीं हैं। Kindly Myers के पास एक परफेक्ट बॉडी और सेक्सी फिगर है वह फैंस के साथ बिकनी में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और सभी को दीवाना बना देती हैं।

Kindly Myers की पॉप्युलेरिटी पिछले कई सालों से काफी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि वह अब पहले से कहीं अधिक बोल्ड और हॉट हो गईं हैं। उन्होंने FHM, Coed, Playboy और Maxim जैसी फैशन मैगजीन के कवर पेज में अपनी जगह बनाई है और आर्मी नेशनल गार्ड में Kindly Myers ने 4 सालों तक काम किया है। आज वह बेस्ट मॉडल्स में से एक हैं।

सेक्स के दौरान इतने फीसद महिलाएं करती है चरम सुख पाने का नाटकसेक्स के दौरान इतने फीसद महिलाएं करती है चरम सुख पाने का नाटक

$
0
0

यह बात तो हम सभी को पता होती है की सेक्स लाइफ का एक ऐसा पार्ट है जो हर एक मानव जीवन को उत्तेजित करता है जहाँ सेक्स के लिए हर कोई उत्तेजित होता है वहीं हर किसी को आज के समय में सेक्स के बारें में बहुत सी बातें जानने के लिए उत्साहित करता है वहीं एक नए शोध से लड़कियों के बारे में एक सच सामने आया जिसमें यह पता चला कि महिलाएं सेक्स के दौरान अपने मजे के लिए शरीर को हिलाती हैं, और जोर-जोर से आहें भरती हैं. ऐसा करने में उन्हें खुद भी आनंद मिलता है. फिर ये बात उस सर्वे के पहले रिजल्ट को खारिज करती है जिसमें यह कहा गया है कि महिलाएं चरम सुख पाने का नाटक करती हैं.

दरअसल यह बात लगभग सभी को पता है कि 80 फीसदी महिलाएं सेक्स के दौरान पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होती हैं. इसलिए वह चरम सुख प्राप्त करने का नाटक करती हैं, ताकि उनके पार्टनर को बुरा ना लगें. कुछ मौकों पर चरम सुख का दिखावा करना इस बात की तरफ इशारा करता है कि वह अब रतिक्रिया को खत्म करना चाहती हैं.

महिलाओं का चरम सुख को प्राप्त न करना एक आम बात है और वह सिर्फ दिखावे के लिए ही ऐसा करती हो. फिलहाल ये रिसर्च सिर्फ कुछ महिलाओं पर ही आधारित है, इसलिए जरूरी नहीं कि अगर आपके पार्टनर चरम सुख की तरफ बढ़ रहे हों तो आप उसे महज दिखावा समझें. 


इस दिन लगती है महिलाओं को सेक्स की भूख, तड़पती है लड़कियां चरम सुख पाने के लिएइस दिन लगती है महिलाओं को सेक्स की भूख, तड़पती है लड़कियां चरम सुख पाने के लिए

$
0
0

यह बात तो हम सभी को पता होती है की सेक्स लाइफ का एक ऐसा पार्ट है जो हर एक मानव जीवन को उत्तेजित करता है जहाँ सेक्स के लिए हर कोई उत्तेजित होता है वहीं हर किसी को आज के समय में सेक्स के बारें में बहुत सी बातें जानने के लिए उत्साहित करता है वहीं सेक्स ऐसी क्रिया है जिसकी चाहत सभी को होती है फिर चाहिए महिला को या पुरुष..कभी न कभी सभी का ध्यान सेक्स के लिए उमड़ता जरूर है. ऐसा नहीं कि सिर्फ पुरुषों का ध्यान ही सेक्स के लिए ज्यादा डोलता है, कई बार महिलाएं भी सेक्स के लिए लड़प्ती नजर आती है. बस अंतर इतना होता है कि पुरुष दिल की बात जुबां पर लाने में समय नहीं लगाते और महिलाएं अपने झिझक की वजह से कह नहीं पाती.

तो चलिए जानते है इनके बारें में... 

जब महिलाओं के पीरियड्स के दिन होते हैं, उसके करीब दो सप्ताह बाद महिलाओं में प्रजनन क्षमता बढ़ जाती है. यही वह समय होता है जब उनमें सेक्स की इच्छा भी बढ़ जाती है. इस समय महिलाऐं सेक्स करने के लिए बहुत आतुर हो जाती हैं.

असल में पीरियड्स के दौरान महिलाओं के शरीर में शरीर में खास तरह के हार्मोन्स का विकास होना शुरू होता है, जो उन्हें अस्थिर बना देते हैं. और इसकी वजह से उनके दिमाग में अधिकतर सेक्स को लेकर ही ख़याल आते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि जिन लड़कियों को पीरियड्स जल्दी आते हैं, उनमें सेक्स की इच्छा भी दूसरी लड़कियों से ज्यादा होती है. 

कुछ महिलाओं को सेक्स की इच्छा पीरियड्स के दौरान भी होती है. पीरियड्स के दौरान होनेवाले बदलावों की वजह से महिलाओं को पीरियड्स के समय भी सेक्स करने की इच्छा होती है. लेकिन वे संकोच की वजह से इसे नज़रंदाज़ करती हैं. जो उन्हें इस दौरान चिडचिडा बना सकती है.

महिलाओं की सेक्स करने की इच्छा तब और बढ़ जाती है, जब महिलाऐं पीरियड्स के दौरान शराब का सेवन करती हैं. शराब का सेवन करने के बाद उनकी सेक्स के प्रति उत्तेजना बढ़ जाती है और वो संबंध बनाने के लिए खुद को रोक नही पाती. असल में अल्कोहोल की वजह से महिलाएं संकोच छोड़ देती हैं और सेक्स को एन्जॉय करने लगती हैं.

वहां लोकसभा में बजट पेश हो रहा है यहाँ ट्वीटर पर मीम बन रहे हैंवहां लोकसभा में बजट पेश हो रहा है यहाँ ट्वीटर पर मीम बन रहे हैं

$
0
0

आप सभी जानते ही हैं कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार बजट पेश कर रहीं हैं। वह इस समय दोपहर में अपना बजट भाषण पढ़ रहीं हैं और कई ऐसे खुलासे कर रहीं हैं जो सभी को हैरान कर रहे हैं। वहीं इस बार मिडिल क्लास के लिए क्या खास होगा यह देखा जा रहा है।

इस बार टैक्सपेयर्स के लिए क्या होगा यह भी खुलासा हो चुका है। इसी के साथ सरकार की ओर से दी जाने वाली सौगातों पर बातें हो रही है और ट्विटर के बारे में बात करें तो वह एक अलग ही दुनिया है। जी दरअसल इस समय ट्वीटर पर कई तरह के मीम्स बन रहे हैं। मीम्स बनाकर लोग तेजी से वायरल कर रहे हैं।

इस समय ट्वीटर पर थोड़ा ह्यूमर शेयर किया जा रहा है और हंसी के गुलगुले शेयर किए जा रहे है जो आप देख सकते हैं।इन सभी के बीच खास बात ये है कि जोक्स ज्यादातर नौकरी पेशा लोगों से जुड़े हुए हैं जो आप देख सकते हैं। वाकई में बजट के पेश होते-होते जैसे जैसे मीम्स बन रहे हैं वह आपको खुश कर देंगे।

Valentine Special 2020: इस तरह बनाएं बोरिंग सेक्स लाइफ को मज़ेदारValentine Special 2020: इस तरह बनाएं बोरिंग सेक्स लाइफ को मज़ेदार

$
0
0

वैसे तो यह बात सभी को पता है कि सेक्स और जीवन दोनों ही एक दूसरे के पूरक होते है सेक्स व्यक्ति को चरम सीमा का आनंद करवाता है तो कई बार सेक्स से जुडी कई बातें जानने के लिए मन में एक अजीब सा तनाव रहता है वहीं इस बात का इंतज़ार लगभग सभी को होता है कि सुखी जीवन का सेक्स अभिन्न अंग है. अगर पार्टनर के साथ सेक्स के में मजा नहीं आता तो जाहिर है की आप की सेक्स लाइफ एक ही ढर्रे पर चलती आ रही है. इस लिए जरुरी हो जाता है की सेक्स लाइफ को मजेदार बनाने के लिए सेक्स के नए तरीकों को समय-समय पर अपनाते रहें. सेक्स के ऐसे ही मजेदार तरीकों में शामिल है किंक सेक्स. यह सेक्स का ऐसा तरीका है जिसे अजमा कर न केवल सेक्स के चरम सुख की प्राप्ति की जा सकती है बल्कि सेक्स के दौरान रोमांच भी कई गुना बढ़ जाता है.

किंक सेक्स उन जोड़ों के लिए ज्यादा मजेदार साबित हो सकता है जो वर्षों से ही ढर्रे पर सेक्स करते- करते ऊब चुके है. इस तरह के सेक्स में सेक्स के दौरान नाजुक अंगों को काटना,चाटना हल्का थप्पड़ मारना , दबाना आदि शामिल है. हाल के वर्षों में देश के कई बड़े शहरों में किंक सेक्स को लेकर लोगों में रूचि बढ़ रही है. किंक सेक्स में रूचि रखने वालों में महिला और पुरुष दोनों शामिल है. कुछ शहरों में तो किंक सेक्स की चाहत रखने वाले लोगों ने बाकायदा अपनी कम्युनिटी बना रखी है. जो अक्सर सप्ताह के तय समय को एक जगह मिलते है. इन्हें बीडीएसएम कम्युनिटी के नाम से जाना जाता है. 

वहीं हम आपको बता दें कि बीडीएसएम का मतलब होता है बाँडेज यानी बाँध कर डोमिनेंस यानी पार्टनर पर हावी होकर सैडिजम यानी पार्टनर को तकलीफ देकर खुश होना, मैसकिजम यानी दूसरे को पीड़ा पहुँचाना. सेक्स के दौरान यह सब ऐसे किया जाता है की पार्टनर को किसी तरह का शारीरिक नुकसान नहीं होता है बल्कि सेक्स का मजा कई गुना बढ जाता है.

इस देश के हजारों लोगों ने सरकार से मांगी इच्छा मृत्यु, शोध में हुए हैरान करने वाले खुलासेइस देश के हजारों लोगों ने सरकार से मांगी इच्छा मृत्यु, शोध में हुए हैरान करने वाले खुलासे

$
0
0

इस दुनिया में लंबा जीवन जीने की इच्छा हर किसी की होती है, लेकिन कुछ लोग जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित होते हैं या अन्य कारणों से सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग भी करते हैं. हालांकि इनकी संख्या ज्यादा नहीं होती है, लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां एक-दो नहीं बल्कि 10,156 लोगों ने सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग की है. इन सभी लोगों की उम्र 55 वर्ष से ज्यादा है. यह चौंकाने वाला खुलासा उस देश की सरकार के एक शोध में हुआ है. 

इस देश का नाम है नीदरलैंड. जी हां, शुक्रवार को यहां की संसद में देश के स्वास्थ्य मंत्री और डच सांसद क्रिस्चियन डेमोक्रेट ह्यूगो डि जोंग ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि नीदरलैंड में इच्छा मृत्यु मांगने वाले लोगों की आबादी देश की कुल जनसंख्या का 0.18 फीसदी है. दरअसल, ये लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं और अपनी जिंदगी को खुद खत्म करना चाहते हैं.  वैन विजगार्डन कमीशन ने इच्छा मृत्यु के इस शोध की रिपोर्ट तैयार की है. स्वास्थ्य मंत्री डि जोंग ने कहा कि यह सरकार और समाज के लिए एक प्रमुख सामाजिक मुद्दा है. इस पर तुरंत कोई फैसला लेना होगा. उन्होंने सलाह दी कि सरकार को इच्छा मृत्यु मांगने वाले ऐसे लोगों की मदद करनी होगी और उन्हें जीने के लिए प्रेरित करना होगा.

डी 66 पार्टी और विपक्ष की सांसद पिया डिज्क्स्ट्रा ने घोषणा की कि वह 75 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को इच्छा मृत्यु का अनुरोध करने संबंधी संसद में एक विधेयक पेश करेंगी, ताकि लोग अपने जीवन का एक गरिमापूर्ण अंत कर सकें. आपको बता दें कि नीदरलैंड इच्छा मृत्यु को प्रतिबंधित करने वाला दुनिया का पहला देश था. रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2001 में देश में बड़ी संख्या में लोगों ने इच्छा मृत्यु की मांग की थी और लगातार इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही थी, इसीलिए सरकार ने इसपर प्रतिबंध लगा दिया था.

अपने फैशन से सोनम कपूर तक को मात देती हैं यह दादी

सेब उगाकर यहाँ के लोग बन गए लखपति

पापा है करोड़पति लेकिन फिर भी बेटा रहता है किराए पर, जानिए क्यों

दुनिया का एक ऐसा देश जहां मंत्री बजट पेश करने से पहले कर सकता है ये कामदुनिया का एक ऐसा देश जहां मंत्री बजट पेश करने से पहले कर सकता है ये काम

$
0
0

जिस तरह कोई आम आदमी अपने घर का बजट प्लान बनाता है कि उसे महीने में या साल में कितना खर्च करना है और किन-किन चीजों पर करना है, ठीक उसी तरह अलग-अलग देशों की सरकारें भी हर साल अपना बजट बनाती हैं, जिसमें मुख्य रूप से सरकार की आमदनी और खर्च का हिसाब-किताब होता है. जी हां, आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बजट पेश करने वाला मंत्री चाहे तो बजट पेश करने से पहले शराब भी पी सकता है. जी हां, यह जानकर आपको अजीब तो लग रहा होगा, लेकिन यह बात 100 फीसदी सच है. इस देश का नाम है ब्रिटेन. यहां एक ऐसा कानून है कि बजट वाले दिन वहां का चांसलर चाहे तो शराब पीकर भी बजट पेश कर सकता है. आपको बता दें कि ब्रिटेन की संसद में बजट पेश करने वाले मंत्री को चांसलर भी कहा जाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटेन की संसद 'हाउस ऑफ कॉमन्स' के रूल बुक में शराब पीने को लेकर बाकायदा कड़े नियम बनाया गए है. हालांकि इसमें लिखा है कि शराब पीकर बजट पेश करने की इजाजत सिर्फ चांसलर को होती है, वो भी सिर्फ एक दिन के लिए होती है. इसके बाद उन्हें भी फिर संसद में शराब पीकर आने की इजाजत नहीं मिलती है. माना जाता है कि यह नियम ब्रिटेन में दशकों से चला आ रहा है. हालांकि  आज के समय में लोग इस नियम को बेतुका बताते हैं. ब्रिटेन में बजट से जुड़ी एक और अजीबोगरीब बात है. यहां बजट पेश करने के लिए 100 सालों तक एक ही ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया गया था. उस ब्रीफकेस को साल 1860 में ब्रिटेन के चांसलर विलियम ग्लैडस्टोन के लिए बनाया गया था, जिसमें उन्हें देश का बजट पेश करना था. इस बजट ब्रीफकेस का नाम स्कारलेट था.

चांसलर विलियम द्वारा इस्तेमाल किए जाने के बाद ब्रिटेन में लगातार 100 वर्षो तक बजट पेश करने के लिए हर चांसलर ने इसी ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया है. हालांकि यह चलन 1965 में जाकर तब रुक गया, जब तत्कालीन चांसलर जेम्स कैलेघन ने अपने लिए एक अलग बैग मंगवाया. इसके बाद साल 1997 में चांसलर गॉर्डन ब्राउन ने भी बजट पेश करने के लिए एक नए बैग की मांग की. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2011 में ब्रिटेन के चांसलर जॉर्ज ऑसबॉर्न ने हाउस ऑफ कॉमन्स में बजट पेश करने के लिए उसी 151 साल से ज्यादा पुराने ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया था, जिसे 1860 में चांसलर विलियम ग्लैडस्टोन के लिए बनाया गया था.

अपने फैशन से सोनम कपूर तक को मात देती हैं यह दादी

नासा के 'स्पेस होम' से दिखेगा धरती का व्यू, यहां पर्यटक मना सकेंगे छुट्टी

भारत के इस रहस्मय किले में छुपा हुआ अरबों का खजाना, आज तक नहीं खोज पाया कोई

Viewing all 14250 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>