Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all 14250 articles
Browse latest View live

भारत का वो रेलवे स्टेशन, जिसका अब तक नहीं है कोई नामभारत का वो रेलवे स्टेशन, जिसका अब तक नहीं है कोई नाम

$
0
0

एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क भारतीय रेलवे है. इतना ही नहीं एकल सरकारी स्वामित्व के मामले में भारतीय रेल विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. बता दें की भारत में कुल रेलवे स्टेशन की संख्या 8000 के करीब है. कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जो काफी मशहूर हैं. लेकिन आज हम आपको भारत के एक ऐसे अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जारे हैं. जिसकी अपनी कोई पहचान ही नहीं है. इस स्टेशन का कोई नाम नहीं है. इस बात को जानकर आपको हैरानी भी हो रही होगी कि भला ऐसे कैसे हो सकता है. तो आपको बता दें कि यह स्टेशन पश्चिम बंगाल में है जिसका अपना कोई नाम नहीं है. यह स्टेशन पश्चिम बंगाल के बर्धमान से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

बांकुरा-मैसग्राम रेल लाइन पर स्थित यह स्टेशन दो गांवों रैना और रैनागढ़ के बीच में पड़ता है. शुरुआत में इस स्टेशन को रैनागढ़ के नाम से भी जाना जाता था. लेकिन रैना गांव के लोगों को यह बात पसंद नहीं आई क्योंकि इस स्टेशन की बिल्डिंग का निर्माण रैना गांव की जमीन पर किया गया था. रैना गांव के लोगों का मानना था कि इस स्टेशन का नाम रैनागढ़ की जगह रैना होना चाहिए.

इस बात को लेकर दोनों गांव वालों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. अब स्टेशन के नाम को लेकर शरू हुआ झगड़ा रेलवे बोर्ड तक पहुंच चुका है. झगड़े के बाद भारतीय रेलवे ने यहां लगे सभी साइन बोर्ड्स से स्टेशन का नाम मिटा दिया, जिसके बाहर से आने वाले यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस स्टेशन का अपना कोई नाम नहीं होने के कारण से यात्रियों को बहुत परेशानी होती है. हालांकि रेलवे अभी भी स्टेशन के लिए टिकट इसके पुराने नाम रैनागढ़ से ही जारी करती है.

इस त्यौहार पर मेक्सिको में लोग भूतों और कंकालों का रूप करते है धारण, जाने क्यों

महिला ने ग्रेनेड धमाके में खोए अपने दोनों हाथ, फिर ऐसा करकें रचा इतिहास

पाकिस्तान प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को इस कारण रातों रात दी गई थी फांसी


यदि सेक्स केदौरान बचना है अनचाहे गर्भ से तो अपनाएं यह तरीकायदि सेक्स केदौरान बचना है अनचाहे गर्भ से तो अपनाएं यह तरीका

$
0
0

यह बात तो आज के समय में हम सभी जानते है कि सेक्स को लेकर आज हर एक व्यक्ति करे मन में लाखों सवाल उठ रहे है. वहीं कही न इस बात को लेकर लोगों में उत्सुकता तो कही इस बात को लेकर डर भी बना रहता है कि कहीं सेक्स के दौरानं किसी तरह कि बिमारी का सामना न करना पड़ जाए. या फिर अनचाहा गर्भ न हो जाए, तो चलिए आज इसी बात पर चर्चा करते है.... 

भारत में यौन शिक्षा का अभाव देखने को मिलता है. यौन स्वास्थ या यौन समस्याओं पर बात करने में लोग संकोच करते हैं. महिलाओं को गर्भनिरोधक के उपयोग के बारे में पूरी तरह से शिक्षित नहीं किया जाता है जिस कारण कभी कभी वे चाहकर भी असमर्थ महसूस करती हैं. गर्भावस्था को रोकने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले तरीकों या उपकरणों को जन्म नियंत्रक, गर्भनिरोधक या परिवार नियोजन कहा जाता है. प्राचीनकाल से गर्भनिरोधक का उपयोग किया जाता रहा है, लेकिन इसके प्रभावी और सुरक्षित तरीके 20 वीं शताब्दी में उपलब्ध हो पाए हैं.

2005-2006 के आंकड़ों से यह निष्कर्ष निकला है कि भारत में गर्भनिरोधक का उपयोग केवल 15.6% महिलाओं द्वारा किया जाता था. हालांकि भारत में गर्भनिरोधकों का उपयोग धीरे-धीरे बढ़ रहा है. 1970 में, 13% विवाहित महिलाओं द्वारा आधुनिक गर्भनिरोधक विधियों का इस्तेमाल किया गया, जो 2007 तक 35% और 2009 तक 48% बढ़ गया है.

1952 में भारत, परिवार नियोजन कार्यक्रम शुरू करने वाला दुनिया का पहला देश बन चुका है. उल्टा लाल त्रिभुज (Inverted red triangle) भारत में, परिवार नियोजन स्वास्थ्य और गर्भनिरोधक सेवाओं का प्रतीक है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में उपलब्ध सरल और सुरक्षित गर्भनिरोधक विधियों की जानकारी का प्रसार करना है. आइये इस लेख द्वारा जानते हैं कि कितने प्रकार के आधुनिक गर्भनिरोधक तरीके उपलब्ध हैं और भारत में कौन कौन से तरीके उपयोग किये जाते हैं. 

जानिए किस समय करना चाहिए सेक्स...

जानें शादी से पहले सेक्स कारना उचित है या नहीं

सावधान ! इस रसायन से हो सकती है वीर्य की कमी

बोट पर बैठ दिया कामुक पोज, सोशल मीडिया पर कायल हुए लोगबोट पर बैठ दिया कामुक पोज, सोशल मीडिया पर कायल हुए लोग

$
0
0

इंस्टाग्राम पर अपने सेक्सी अवतार से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली अनास्तासिया क्वित्को की तस्वीरें आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. आप सभी को बता दें कि अनास्तासिया के इंस्टाग्राम पर लाखो फॉलोवर्स हैं जो उन्हें खूब पसंद करते हैं. अपने फॉलोवर्स के लिए वह हर दिन सेक्सी और बोल्ड फोटोज अपलोड करती हैं. अनास्तासिया अब तक अपने इंस्टाग्राम पर हज़ारों तस्वीरें पोस्ट कर चुकीं हैं. अनास्तासिया ने हाल ही में वाइट ड्रेस में एक शानदार फोटोशूट करवाया है जो बहुत ही सेक्सी लग रहा है. इस फोटोशूट में वह अपना हॉट और बोल्ड अंदाज दिखा रहीं हैं.

आपको बता दें कि अनास्तासिया अब तक कई ऐसे फोटोशूट्स करवा चुकीं हैं जिनमे उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट्स को दाफ दिखाया है. अपने प्राइवेट पार्ट्स को दिखाने में अनास्तासिया कभी पीछे नहीं रहती हैं. फिलहाल हम आपके लिए उनकी कई सेक्सी और बोल्ड फोटोज लेकर आए हैं जिन्हे देखकर आपको बहुत अच्छा लगेगा. अनास्तासिया का यह सेक्सी अवतार आपको खूब पसंद आने वाला है.

इस तस्वीर में वह वाकई में बहुत सेक्सी दिख रहीं हैं. अनास्तासिया को इंस्टाग्राम पर सबसे पॉपुलर मॉडल में से एक माना जाता है और उन्होंने अब तक अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर ही बोल्ड अंदाज दिखाया है. फिलहाल आप देखिए उनकी सबसे बोल्ड और सेक्सी सेक्सी तस्वीरें जो उन्होंने हाल ही में पोस्ट की हैं.

फोटोग्राफर डब्बू के 25 साल पूरे होने पर ऐश्वर्या ने इस अंदाज़ में दी बधाई

काजोल ने शेयर किया ट्रेडिशनल लुक, फोटो देख फैंस हुए दीवानें

दुबई में ट्रेंड गोल्फर की तरह गोल्फ खेलती नजर आई वैजयंती माला, फैंस ने शेयर की ये तस्वीरें

इस हॉट मॉडल ने हाफ न्यूड पोज से सोशल मीडिया पर बरपाया कहरइस हॉट मॉडल ने हाफ न्यूड पोज से सोशल मीडिया पर बरपाया कहर

$
0
0

दोस्तों आज के समय में इंटरनेट और सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मॉडल अपनी आदाओं का जलवा बिखेर रही है और अपने फैन्सों की धड़कने बढ़ा रही है वहीं आज हम आपको जिस मॉडल के बारें में बताने जा रहे है उसकी तस्वीरों का उनके फैंस के बेसब्री से इंतज़ार रहता है, जी हां आज हम बात कर रहे है LIS VEGA की. इस मॉडल ने अपनी हॉट तस्वीरों के चलते लोगों का दिल ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.

सोशल मीडिया इन दिनों नई मॉडल और एक्ट्रेसेस के लिए अपने-आप को साबित करने का नया प्लैटफॉर्म बन गया है. आज-कल सोशल मीडिया ट्विटर, इंस्टाग्राम हर जगह ऐसी कई मॉडल्स देखने को मिल जाती हैं. ऐसी ही एक मॉडल हैं LIS VEGA.

 LIS VEGA के नाम से सोशल मीडिया पर एकाउंट्स बना रखे हैं. LIS VEGA अपने सोशल एकाउंट्स पर एक से बढ़ कर एक फोटोशूट शेयर करती हैं. इन फोटोशूट में LIS VEGA वाकई बेहद हॉट नजर आती है. जिसके चलते उनकी ये तस्वीरें जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं और उन्हें मॉडल के तौर पर पहचान भी मिल रही है. LIS VEGA टॉपलेस और न्यूड फोटोशूट से लेकर बिकिनी फोटोशूट शेयर करती रहती हैं.

कभी गोल्डन तो कभी रेड बिकनी पहन, इस मॉडल ने ढाया कहर

फोटोग्राफर डब्बू के 25 साल पूरे होने पर ऐश्वर्या ने इस अंदाज़ में दी बधाई

काजोल ने शेयर किया ट्रेडिशनल लुक, फोटो देख फैंस हुए दीवानें

जानें क्या है सेक्स की लत, कैसे पहचाने इसके लक्षणजानें क्या है सेक्स की लत, कैसे पहचाने इसके लक्षण

$
0
0

यह बात तो आज के समय में हम सभी जानते है कि सेक्स को लेकर आज हर एक व्यक्ति करे मन में लाखों सवाल उठ रहे है. वहीं कही न इस बात को लेकर लोगों में उत्सुकता तो कही इस बात को लेकर डर भी बना रहता है. तो कहीं कई बार सेक्स को लेकर लोगों में एक तरफ सेक्स कि लत और लोगों को इसका आदि बना देती है वहीं सेक्स की लत में व्यक्ति को सेक्स का जुनून सवार हो जाता है और उसको सेक्स करने की तीव्र इच्छा होती है. ऐसे में व्यक्ति की सोच सेक्स गतिविधियों तक ही सीमित हो जाती है, जिससे उसके अन्य कार्य प्रभावित होने लगते हैं. सेक्स की तीव्र इच्छाएं नियंत्रित न हो पाने पर व्यक्ति को समाजिक कार्यों में भी परेशानी आने लगती है. 

सेक्स की लत के लक्षण -  मनोचिकित्सीय रूप से सेक्स की लत, धूम्रपान व शराब की लत की तरह ही होती है, जिसमें दिमाग का एक विशेष हिस्सा कार्य करता है.  सेक्स की लत वाले लोग कई अन्य तरह की सेक्सुअल गतिविधियों के भी आदी हो जाते हैं. इस स्थिति को पता लगा पाना मुश्किल होता है. इसमें व्यक्ति को यौन संतुष्टि को पाने की बजाय यौन गतिविधि को ज्यादा पसंद करने लगता है. व्यक्ति का ध्यान संतुष्टी जगह पर गतिविधि पर ही केंद्रित हो जाता है.

1. हस्तमैथुन की लत लगना.
2. अधिक लोगों के साथ प्रेमसंबंध रखना और एक से अधिक के साथ सेक्स करना.
3. अश्लील साहित्य को पढ़ना.
4. असुरक्षित यौन संबंध बनाना. 
5. यौन कर्मियों (सेकस वर्कर: वेश्या) के पास जाना और वेश्यावृति करना.
6. एक्सिबीसनिज्म (Exhibitionism), यह एक मानसिक विकार है, जिसमें व्यक्ति को अपने जननांग किसी अजनबी को  दिखाने की लत होती है. 
7. वोयरिज्म (Voyeurism), इसमें व्यक्ति यौन आनंद पाने के लिए अन्य लोगों को सेक्स करते हुए देखता है.

यदि सेक्स केदौरान बचना है अनचाहे गर्भ से तो अपनाएं यह तरीका

जानिए किस समय करना चाहिए सेक्स...

जानें शादी से पहले सेक्स कारना उचित है या नहीं

पोर्न इंडस्ट्री में जबरदस्ती वाले सवाल पर मिया खलीफा ने किया खुलासापोर्न इंडस्ट्री में जबरदस्ती वाले सवाल पर मिया खलीफा ने किया खुलासा

$
0
0

हाल ही में ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित हॉलीवुड फिल्म मेकर स्टीवन स्पीलबर्ग की बेटी मिकेला स्पीलबर्ग ने पोर्न स्टार बनने की घोषणा की है और मिकेला ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके परिवार ने भी उनके इस फैसला का काफी सपोर्ट किया है. ऐसे में मिकेला ने जैसे ही इस बारे में घोषणा की तो सभी तरफ उन्हें लेकर चर्चा आरम्भ हो चुकी है. वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई पोर्न स्टार इसको लेकर चर्चा में रही है. बल्कि इससे पहले मिया खलीफा भी कुछ ऐसे ही कारणों के चलते सुर्खियां बटोर चुकी हैं. जी हाँ, आपको पता ही होगा मिया खलीफा सिर्फ 21 साल की उम्र में पोर्न इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बनी और मिया के चाहनेवालों की लिस्ट इतनी लम्बी थी कि उन्हें पोर्न हब ने अपनी लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर रखा था.

यानी मिला सबसे ज्यादा सर्च होने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं. जी हाँ, वहीं इस समय मिया खलीफा ने पोर्न इंडस्ट्री को बाय-बाय कर दिया है और अब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉबर्ट सैंडबर्ग से इंगेजमेंट कर ली थी. वहीं हाल ही में मिया खलीफा ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में पोर्न इंडस्ट्री के बारे में अनसुनी बातें बताई और उन्होंने बताया था कि 'पोर्न इंडस्ट्री कैसे काम करती है और राजी नहीं होने पर क्या पोर्न स्टार्स के साथ जोर-जबरदस्ती की जाती है.' उन्होंने कहा, 'मैं ज्यादा गूगल फ्रेंडली नहीं हूं. मैं अपने साथ जुड़े पोर्न स्टार शब्द से निकलने का प्रयास कर रही हूं. मैंने विकिपीडिया पर भी पोर्न स्टार हटाने की कोशिश की है, लेकिन कंपनी नहीं सुनी.' इसी के साथ उन्होंने आगे कहा, 'मैंने विकिपीडिया से अपने नाम के साथ जुड़े पोर्न स्टार शब्द को हटवाने के लिए कानूनी कार्रवाई भी की है, लेकिन कंपनी ने नहीं सुनी.'

वहीं उन्होंने बताया, 'मुझे सड़क पर किसी लड़के बताया था कि वह मेरे साथ काम करना चाहता है. बाद में मैं जब स्टूडियो में गई तो पता चला यहां पोर्न शूट होती है. वहां काम करने वाले सभी लोग अच्छे लगे. वहां मुझे बिल्कुल भी असहज महसूस नहीं हुआ. पहली बार मैंने पोर्न फिल्म नहीं की थी. पहली बार तो सिर्फ मुझसे बात हुई थी. दूसरी बार मैं जब स्टूडियो पहुंची तो मैंने पोर्न मूवी शूट की. स्टूडियो काफी सुंदर था और मेरे साथ कुछ भी ऐसा नहीं हुआ जो मुझे खराब लगता.' वहीं जब उनसे पूछा गया कि 'जब वो लोग आपसे ऐसा एक्ट करने के लिए कहते थे जो आप नहीं करना चाहती हैं तो क्या होता था.' इसके बाद मिया खलीफा ने बताया, 'नहीं, वो आप पर किसी भी तरह का दवाब नहीं डाल सकते हैं. अगर वो जबरदस्ती कोई भी सेक्स एक्ट जबरदस्ती करवाएंगे तो वह रेप बन जाएगा.'

इस हॉट मॉडल ने हाफ न्यूड पोज से सोशल मीडिया पर बरपाया कहर

कभी गोल्डन तो कभी रेड बिकनी पहन, इस मॉडल ने ढाया कहर

इस मॉडल के बड़े- बड़े बूब्स देख, जाग उठेंगे सारे अरमान

जानिए कर्नाटक की 'लक्ष्मीबाई', वीरांगना रानी चेन्नम्मा की कहानीजानिए कर्नाटक की 'लक्ष्मीबाई', वीरांगना रानी चेन्नम्मा की कहानी

$
0
0

19वीं सदी की शुरुआत में देश के बहुत से शासक अंग्रेजों की बदनीयत को समझ नहीं पाए थे. परन्तु उस समय भी कित्तुरु की रानी, रानी चेन्नम्मा ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी थी. रानी चेन्नम्मा की कहानी अधिकांश झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जैसे ही प्रतीत होती है. इस वजह से उनको 'कर्नाटक की लक्ष्मीबाई' भी कहा जाता है. वह पहली भारतीय शासक थीं जिन्होंने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह किया था. चाहे अंग्रेजों की सेना के मुकाबले उनके सैनिकों की संख्या कम थी और उनको गिरफ्तार किया गया था. परन्तु ब्रिटिश शासन के खिलाफ बगावत का नेतृत्व करने के लिए उनको अब तक याद किया जाता है.

वहीं चेन्नम्मा का जन्म 23 अक्टूबर, 1778 को ककाती में हुआ था. वह कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक छोटा सा गांव है. उनकी शादी देसाई वंश के राजा मल्लासारजा से हुई जिसके पश्चात् वह कित्तुरु की रानी बन चुकी थी. कित्तुरु अभी कर्नाटक में है. शादी के पश्चात् उनका एक बेटा हुआ था जिनकी 1824 में मौत हो चुकी थी. अपने बेटे की मौत के पश्चात् उन्होंने एक अन्य बच्चे शिवलिंगप्पा को गोद ले लिया और अपनी गद्दी का वारिस घोषित किया. परन्तु ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपनी 'हड़प नीति' के अंतर्गत उसको स्वीकार नहीं किया. उस समय तक हड़प नीति लागू नहीं हुई थी फिर भी ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1824 में कित्तुरु पर कब्जा कर लिया था.

वहीं अंग्रेजों ने 20,000 सिहापियों और 400 बंदूकों के साथ कित्तुरु पर हमला कर दिया था. अक्टूबर 1824 में उनके बीच पहली लड़ाई हुई. उस लड़ाई में ब्रिटिश सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा. कलेक्टर और अंग्रेजों का एजेंट सेंट जॉन ठाकरे कित्तुरु की सेना के हाथों मारा गया. चेन्नम्मा के सहयोगी अमातूर बेलप्पा ने उसे मार गिराया था और ब्रिटिश सेना को भारी नुकसान पहुंचाया था. दो ब्रिटिश अधिकारियों सर वॉल्टर एलियट और स्टीवेंसन को बंधक बना लिया गया. अंग्रेजों ने वादा किया कि अब युद्ध नहीं करेंगे तो रानी चेन्नम्मा ने ब्रिटिश अधिकारियों को रिहा कर दिया. परन्तु अंग्रेजों ने धोखा दिया और फिर से युद्ध छेड़ दिया. इस बार ब्रिटिश अफसर चैपलिन ने पहले से भी अधिक सिपाहियों के साथ हमला किया था. सर थॉमस मुनरो का भतीजा और सोलापुर का सब कलेक्टर मुनरो मारा गया. अंग्रेजों के मुकाबले कम सैनिक होने के वजह से वह हार गईं थी. फिर उन्हें बेलहोंगल के किले में कैद कर दिया गया. वहीं 21 फरवरी 1829 को उनकी मौत हो गई थी

चाहे चेन्नम्मा आखिरी लड़ाई में हार गई हो. परन्तु उनकी वीरता को हमेशा ही याद किया जाएगा. उनकी पहली जीत और विरासत का जश्न अब तक मनाया जाता है. वहीं हर साल कित्तुरु में 22 से 24 अक्टूबर तक कित्तुरु उत्सव लगता है जिसमें उनकी जीत का जश्न मनाया जाता है. रानी चेन्नम्मा को बेलहोंगल तालुका में दफनाया गया है. उनकी समाधि एक छोटे से पार्क में मौजूद है जिसकी देखरेख सरकार के जिम्मे में है. वीरांगना की कहानी रानी लक्ष्मी बाई की तरह ही नजर आती हैं. 

हाथी की ऐसी समझदारी देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान, यहाँ देखे वीडियो

पाकिस्तान प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को इस कारण रातों रात दी गई थी फांसी

Video: बीयर मग में गिरी छिपकली तो निकालकर युवक ने भरी मुँह में हवा और बचा ली जान

जंगली भालुओं के दल को है भजन सुनने का शौक, यहाँ देखें दुलर्भ वीडियोजंगली भालुओं के दल को है भजन सुनने का शौक, यहाँ देखें दुलर्भ वीडियो

$
0
0

भोपाल: दुनिया भर में हमारा देश आध्यात्मिक शक्तियों और प्राचीन धार्मिक स्थलों के लिए मशहूर है. भारत के कई जगहों के चमत्कारों और घटनाओं के बारे में जानकर आश्चर्य होना लाजिमी है. आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारें में बताने जा रहे हैं, जो आपको हैरान कर देगी. ये घटना मध्यप्रदेश में नित्य रूप से होती है. शहडोल जिले के अंतिम छोर पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर खड़ाखोह के जंगल में स्थित राजमाड़ा रामवन आश्रम में भगवान के भजन की धुन सुनते ही जंगल की गुफाओं से हिंसक जानवर भालू निकलकर आ जाते हैं. वे बड़ी श्रद्धा के साथ भजन सुनते हैं. इतना ही नहीं वे भजन के बाद प्रसाद भी ग्रहण करते हैं.  इन भालुओं की श्रद्धा की दास्तां मध्यप्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी खूब चर्चा का विषय है. मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की जैतपुर तहसील के छत्तीसगढ़ से सटे अंतिम छोर पर खड़ाखोह जंगल के दुर्गम स्थल राजमाड़ा में नदी से घिरा एक साधु का आश्रम है. इस दुर्गम स्थल पर सीताराम बाबा रामवन आश्रम में  एक कुटिया बनाए हैं जिसमें वे निवास करते हैं.

इस कुटिया की खास बात तो यह है कि यहां सीताराम बाबा जैसे ही अपने वाद्य यंत्रों के साथ भगवान के भजन गाना शुरू करते हैं वैसे ही धुन सुनकर जंगल के भालुओं का एक दल श्रद्धा भाव के साथ वहां आ जाता है. बता दें की भालुओं के इस दल में एक नर, एक मादा भालू व दो शावक हैं. जब तक बाबा सीताराम का भजन गायन चलता रहता है तब तक भालु बड़े ही श्रद्धा भाव से भजन का आनंद उठाते हैं. इसके बाद वे प्रसाद ग्रहण करके वापस जंगल में लोट जाते हैं. ये हिंसक भालू जब तक भजन व पूजा-पाठ चलता है तब तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. यह इन भालुओं का रोज का नियम बना हुआ है. उनकी इस श्रद्धा की गाथा सुनने लोग दूर-दूर से आते हैं. यह स्थल लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है. वहीं कुछ लोग इसे मनोरंजन के रूप में देखने के लिए आते हैं.  

भालुओं की भक्ति की गाथा मध्यप्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी खूब चर्चा में है. शहडोल जिले की जैतपुर तहसील के ग्राम खोहरा बैरक के रहने वाले बाबा सीताराम ने सुख-शांति व भगवान की भक्ति में लीन होने के लिए वर्ष 2013 में इस बीहड़ जंगल में अपना आश्रम बनाया था. बाबा बताते हैं कि वे एक दिन अपने आश्रम में वाद्य यंत्रों के साथ भजन के गायन में लीन थे. जैसे ही बाबा की आंख खुली तो देखा कि भालुओं का एक दल आश्रम के बाहर शांति से भजन का आनंद ले रहा है. हिम्मत जुटाकर बाबा ने भालुओं को प्रसाद भी दिया. तब से आज तक यह सिलसिला चला आ रहा है. बाबा के वाद्य यंत्र व भजन की धुन सुनकर भालू अपनी गुफा से निकलकर दौड़े चले आते हैं. एक खास बात यह भी है कि भालू कभी भी बाबा के आश्रम की कुटिया के अंदर प्रवेश नहीं करते. बाबा के आश्रम में पिछले आठ वर्षों से लगातार एक धूनी जल रही है. बाबा पूजा पाठ के दौरान भालुओं को प्यार करते हैं. बाबा ने इन भालुओं के दल के सदस्यों का नामकरण भी किहुआ है. वे इनमें से नर भालू को लाली व मादा को लल्ली कहते हैं. शावकों को उन्होंने चुन्नू और मुन्नू नाम दे दिया है. बाबा ने बताया कि पूजा पाठ का वक्त छोड़ दें तो बाकी समय वे जंगल में हिंसक जानवरो की तरह ही व्यवहार करते हैं. उनकी गुफा के नजदीक जाने में खतरा बना हुआ रहता है.

जानिए कर्नाटक की 'लक्ष्मीबाई', वीरांगना रानी चेन्नम्मा की कहानी

हाथी की ऐसी समझदारी देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान, यहाँ देखे वीडियो

भारत का वो रेलवे स्टेशन, जिसका अब तक नहीं है कोई नाम


सैमसंग कंपनी ने की बड़ी गलती, आधी रात आया एक अजीब सा नोटिफिकेशनसैमसंग कंपनी ने की बड़ी गलती, आधी रात आया एक अजीब सा नोटिफिकेशन

$
0
0

नई दिल्ली: जानीमानी सैमसंग कंपनी ने यूके स्मार्टफोन यूजर्स से माफी मांगी है. उन्हें कंपनी की ओर से रात में एक अजीब सा नोटिफिकेशन उनके डिवाइस पर भेजा गया था. इस नोटिफिकेशन में सिर्फ दो बार '1' लिखा था और इसे सैमसंग की Find My Mobile सर्विस की मदद से भेजा गया था. करीब 20 फीसदी यूजर्स को यह नोटिफिकेशन मिला था. यूजर्स की नाराजगी इस बात को लेकर भी दिखी कि नोटिफिकेशन की कारण से उनके फोन की बैटरी पर भी फर्क पड़ा था. सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स का मानना है कि उन्हें किसी प्रकार की सिक्यॉरिटी संबंधी खामी के चलते यह नोटिफिकेशन मिला था ढेरों ऐसे यूजर्स को भी यह नोटिफिकेशन पहुंचा था, जिन्होंने इस सर्विस के लिए कभी साइन-अप तक नहीं किया था. कई यूजर्स ने इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और इसका मतलब जानने की कोशिश भी की थी. इसके पश्चात् सैमसंग की ओर से ट्विटर पर सफाई दी गई थी.

सैमसंग ने ट्विटर पर इस अजीब नोटिफिकेशन के लिए यूजर्स से माफी भी मांगी है और कहा कि यह नोटिफिकेशन गलती से भेजा गया था. कंपनी ने यह जानकारी दी कि, 'यह नोटिफिकेशन इंटरनल टेस्टिंग के बीच गलती से भेजा गया था, इसका आपके डिवाइस पर कोई असर नहीं पडे़गा.' ट्वीट में यह भी बात साफ़ लिखी थी कि, 'सैमसंग कस्टमर्स को हुई किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगता है और भविष्य में ऐसे मामलों से बचने पर काम करेगा.'

नोटिफिकेशन पाने वाले डिवाइसेज में Galaxy S7, Galaxy A50 से लेकर Galaxy Note 10 जैसे डिवाइसेज तक सम्मलित हैं. इस नोटिफिकेशन के कारण से परेशान यूजर्स ने ट्विटर और रेडिट पर अपना गुस्सा जाहिर किया और पूछा कि यह अजीब सा नोटिफिकेशन उनके फोन पर क्यों दिखाई दिया. कई यूजर्स ने कंपनी से इसकी वजह जाननी चाही और कहा कि इसे लेकर सफाई दी जाए. अधिकतर  यूजर्स को यह नोटिफिकेशन रात में मिला और सुबह-सुबह उनके डिवाइस पर दिखाई दिया था. जिसको लेकर वे सभी काफी चिंता में नजर आ रहे थे.

हाथी की ऐसी समझदारी देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान, यहाँ देखे वीडियो

पाकिस्तान प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को इस कारण रातों रात दी गई थी फांसी

Video: बीयर मग में गिरी छिपकली तो निकालकर युवक ने भरी मुँह में हवा और बचा ली जान

इस लड़की के शरीर में एक नहीं बल्कि दो है प्राइवेट पार्ट, पीरियड्स में होता है ऐसा हालइस लड़की के शरीर में एक नहीं बल्कि दो है प्राइवेट पार्ट, पीरियड्स में होता है ऐसा हाल

$
0
0

आज के समय में कई ऐसी खबरें आ जाती हैं जो चौकाने वाली होती हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जी दरअसल जिस महिला के बारे में हम बात कर रहे हैं उसके एक नहीं बल्कि दो प्राइवेट पार्ट है। जी हाँ, यह महिला का नाम कसान्ड्रा बैकसन है जो यूट्यूब की मशहूर ब्लॉगर हैं। उन्होंने एक बार अपने फैन्स को यह सच्चाई बताई थी। बीते समय में उन्होंने कहा कि, ''उन्होंने काफी सालों तक हिम्मत करने के बाद ये सच बताने की ठानी कि वो दूसरी लड़कियों की तरह नहीं है। उनके शरीर में एक नहीं दो दो योनि हैं।''

वहीं जैसे ही उन्होंने यह खुलासा किया सभी उनसे तरह तरह के सवाल करने लगे। वहीं उसके बाद एक चार्ट के जरिए बैकसन ने बताया कि 'किस तरह से उसके शरीर में दो योनि है।' वहीं वैज्ञानिकों के अनुसार इस तरह के मामले में एक या दो महिलाएं ही अब तक सामने आई हैं। वहीं ब्लॉग पर दो योनि की खबर छपने के बाद लोगों ने सबसे ज्यादा सवाल बैकसन की सेक्स लाइफ पर पूछे। इनमे किसी ने उनसे पीरियड्स को लेकर पूछा तो किसी ने उनकी सेक्स लाइफ के बारे में जानना चाहा।

सभी के सवालों पर कसान्ड्रा ने कहा कि, 'उनके पीरियड सामान्य होते हैं। क्योंकि इसकी वजह है कि उनके पास दो फैलोपियन ट्यूब हैं जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं जिससे महीने में एक बार ही पीरियड्स होते हैं।' इसी के साथ उन्होंने सेक्स लाइफ पर कोई बात नहीं की। आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला 27 साल की हेजल जोन्स का सामने आया था और उनका कहना था कि उनके जवानी के समय में उन्हें पेट मे बहुत गंभीर दर्द का सामना करना पड़ता था।

जंगली भालुओं के दल को है भजन सुनने का शौक, यहाँ देखें दुलर्भ वीडियो

जानिए कर्नाटक की 'लक्ष्मीबाई', वीरांगना रानी चेन्नम्मा की कहानी

हाथी की ऐसी समझदारी देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान, यहाँ देखे वीडियो

यहाँ झरने के नीचे स्थापित है शिवलिंग, सूखे और अकाल में भी गिरती रहती है जलधारायहाँ झरने के नीचे स्थापित है शिवलिंग, सूखे और अकाल में भी गिरती रहती है जलधारा

$
0
0

आज महाशिवरात्रि है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे शिवलिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आपको हैरानी होगी। जी दरअसल हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के नीमच की। जहाँ एक मंदिर है जिसका नाम केदारेश्वर महादेव मंदिर है। कहा जाता है अज्ञातवास के दौरान ‘बाहुबली’ भीम ने ऊंचे झरने के नीचे विशाल शिवलिंग स्थापित किया था और सूखा पड़ा हो या अकाल, शिवलिंग पर जलधारा का गिरना कभी बंद नहीं होता है। जी हाँ, प्रकृति के द्वारा शिव के जलाभिषेक हमेशा होता रहता है। कहते हैं शिवलिंग पर बनाया गया झरना एक खूबसूरत झरना है।

वहीं इस बारे में मंदिर के पुजारी ने बताया, ''केदारेश्वर में पांडवों ने अज्ञातवाश का समय बिताया था। अज्ञातवाश के दौरान ही इस स्थान पर महाबली भीम ने शिवलिंग स्थापित किया। इसी स्थान पर द्रोपदी ने नाग चंपा के 11 पौधे लगाए थे। 2011 में पहाड़ का हिस्सा गिरने से नाग चंपा के पौधे नष्ट हो गए। प्रकृति की गोद में स्थित मंदिर में आस- पास के लोग दर्शन व पूजन के लिए आते हैं। हालांकि जंगल और वीरान क्षेत्र होने से यहां आवाजाही कम होती है।''

इसी के साथ आपको बता दें कि जिला मुख्यालय से 75 किमी दूर रामपुरा व गांधीसागर के बीच केदारेश्वर महादेव का मंदिर है। वहीं यह तहसील रामपुरा से 12 और ग्राम पंचायत सालरमाला से करीब 3 किमी की दूरी पर स्थित है और यहां अब मंदिर बन चुका है, लेकिन प्राकृतिक झरने से मंदिर में शिवलिंग का प्राकृतिक रूप से अनवरत जलाभिषेक होता है। इस बारे में पुजारी गिरधारी नाथ योगी ने बताया कि ' साल 1956 में अकाल के हालात बने थे, लेकिन इस दौरान भी मंदिर में भगवान का जलाभिषेक प्राकृतिक रूप से होता रहा है।'

Maha Shivratri 2020: इन 10 चीजों के शिवलिंग पर चढाने से प्रसन्न होने भोलेनाथ

महाशिवरात्रि: बाबा के अनूठे रूप के होंगे दर्शन, उमड़ा भक्तों का सैलाब

महाशिवरात्रि : मोदी-शाह समेत कई नेता बोले हर हर महादेव, देशवासियों को दी बधाई

इस व्यक्ति ने महाशिवरात्रि पर बनाया 0.5 इंच का शिवलिंगइस व्यक्ति ने महाशिवरात्रि पर बनाया 0.5 इंच का शिवलिंग

$
0
0

आप सभी जानते ही हैं कि आज महाशिवरात्रि है और इस मौके पर ओड़िशा के मशहूर मिनिएचर आर्टिस्ट एल ईश्वर राव ने पेंसिल की नोक पर शिवलिंग बनाया है। जी हाँ, आपको बता दें कि इस शिवलिंग की लंबाई 0.5 इंच है। वैसे हमे यकीन है कि शायद ही आपने इससे छोटा शिवलिंग पहले देखा हो।

जी दरअसल राव भुवनेश्वर से 20 किलोमीटर दूर खुरदा जिले के जातनी गांव के रहने वाले हैं और उनकी इस खूबसूरत कृति को देखकर लोग उनके फैन हो गए हैं। इस समय इस फोटो को तेजी से वायरल किया जा रहा है और जो इसे देख रहा है वह इसका फैन होता जा रहा है। इस बारे में ईश्वर ने बताया कि 'यह काम बेहद चुनौतीपूर्ण था। सबसे मुश्किल था चार सॉफ्ट स्टोन को छोटी सी बोतल में फिक्स करना, जिसमें उन्हें 2 दिन का वक्त लगा।'

उनका कहना हैं कि इस काम के लिए एकाग्रता के साथ काफी प्रेक्टिस की भी जरूरत होती है। वैसे इससे पहले राव भारतीय टीम के सम्मान में ‘वर्ल्ड कप ट्रॉफी’ को इमली के बीज पर बना चुके हैं। इसी के साथ आपको याद हो तो पिछले साल उन्होंने क्रिसमस के बाद एक बोतल में चर्च बनाया था। यकीन करना मुश्किल है लेकिन पेंसिल की नोक पर खूबसूरत चीजों को बनाना आसान काम तो बिलकुल नहीं है और इस काम को करने वाले को महान ही कहा जा सकता है।

जंगली भालुओं के दल को है भजन सुनने का शौक, यहाँ देखें दुलर्भ वीडियो

भारत का वो रेलवे स्टेशन, जिसका अब तक नहीं है कोई नाम

महिला ने ग्रेनेड धमाके में खोए अपने दोनों हाथ, फिर ऐसा करकें रचा इतिहास

घर बैठे बनवाए अपना आधार कार्ड, अब ऑनलाइन बुक होग़ा अप्वाइंटमेंटघर बैठे बनवाए अपना आधार कार्ड, अब ऑनलाइन बुक होग़ा अप्वाइंटमेंट

$
0
0


नई दिल्ली: आपको आधार कार्ड बनवाना है या कार्ड में कोई गलती का कई सुधार करना हो, आप इसे सही कराना चाहते हैं तो अब इसके लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं. जिसमें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने कई शहरों में आधार सेवा केंद्र प्रारम्भ कर दिए हैं. ये सेवा केंद्र पासपोर्ट सेवा केंद्र की ही तरह काम करेंगे. इसमें आप अपना नया आधार बनाने के अतिरिक्त अपना नाम अपडेट, एड्रेस अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट, ई-मेल आईडी अपडेट, जन्मतिथि अपडेट, जेंडर अपडेट और बायोमीट्रिक अपडेट करा सकते हैं.

इस सेवा के अंतर्गत आधार सेवा केंद्र पर अपनी बारी का ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होग़ा. वहीं यहां होम पेज खुलेगा.इसमें पहला सेक्शन है My Aadhaar पर mouse cursor रखें और नीचे दूसरे नंबर पर Book  अप्वाइंटमेंट ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें. फिर अपने सामने बुकिंग का पेज खुलेगा. यहां अपना सिटी या लोकेशन चुनें. अब नए पेज में अपनी जरूरत के अनुसार सेवा का चुनाव करें. यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होता है. इसके पश्चात् ओटीपी जेनरेट होगा. ओटीपी वेरिफिकेशन के पश्चात् दूसरा पेज खुलेगा यहां आपको मांगी गई जानकारी भरकर नेक्स्ट बटन क्लिक करें. इसके पश्चात् दूसरा पेज खुलेगा जहां आप अपने हिसाब से दिन और समय चुन सकते हैं.

अगले पेज में आपको आपकी अपॉइनमेंट संबंधि जानकारी दिखाई जाएगी. जानकारी सही होने पर उसे सबमिट कर दें. फिर आपके सामने आपकी अपॉइनमेंट डिटेल आ जाएगी. वहीं दिसंबर 2019 में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूएडीएआई) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में रहने वाले 125 करोड़ नागरिकों के आधार कार्ड बनाए गए हैं. देश में आधार प्रोजेक्ट को 2010 में लागू किया गया था. इस सुविधा से आप काफी भी अपने डाक्यूमेंट्स में हुई गलती को सुधरवा सकते हैं.

सूरत में फिटनेस टेस्ट के नाम पर उतरवाए गए महिलाओं के कपड़े, कई घंटे खड़ा रखा निर्वस्त्र

जंगली भालुओं के दल को है भजन सुनने का शौक, यहाँ देखें दुलर्भ वीडियो

हाथी की ऐसी समझदारी देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान, यहाँ देखे वीडियो

अमेरिका के इस बिजनेसमैन को गर्लफ्रेंड की है तलाश, खोजने वाले को मिलेंगे लाखों रूपएअमेरिका के इस बिजनेसमैन को गर्लफ्रेंड की है तलाश, खोजने वाले को मिलेंगे लाखों रूपए

$
0
0

अमेरिका का एक बिजनेसमैन अपने लिए गर्लफ्रेंड की तलाश में है. इस शख्स ने इसके लिए एक डेटिंग वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है. लॉन्च हुई इस वेबसाइट के द्वारा  अगर कोई भी व्यक्ति इस बिजनेसमैन के लिए गर्लफ्रेंड खोज देता है तो उसे 25 हजार डॉलर(करीब 18 लाख रुपये) का इनाम मिलेगा.

दरअसल, जेफ गेबहार्ट नामक यह शख्स ट्रेडिशनल डेटिंग से थक चुके हैं और ऑनलाइन डेटिंग से भी अब मन उठ चुका है. जेफ को ऐसी लड़की की तलाश है, जो उनके हर अच्छाई और बुराई के साथ प्यार कर सके. इसलिए जेफ ने अब अपनी वेबसाइट के साथ प्राइज मनी का आइडिया प्लान कर कैंपेन शुरू कर दिया है. जेफ गेबहार्ट अपने बारे में कहते हैं कि एक रिलेशनशिप में मैं काफी सपोर्टिव होने के साथ खुले दिमाग वाला, दयालु और मस्ती-मजाक करते रहने वाला इंसान हूं. और मुझे उम्मीद है कि मेरी लाइफ पार्टनर भी मुझे ऐसे ही पसंद करे.

जेफ गेबहार्ट को ऐसी लड़की की तलाश है जो कॉन्फिडेंट होने के साथ मस्ती-मजाक करने वाली नेचर की हो. जेफ को ऐसी लड़की चाहिए जो उनके साथ अपना समय आसानी से बिताए और उनके रुचियों को ध्यान में रखते हुए अपनी जिंदगी जिंदादिली से जिए. हालांकि इस बात का अभी तक कुछ नहीं पता चल पाया है कि गर्लफ्रेंड खोजने का यह कैंपेन कब तक चलता रहेगा, लेकिन इसमें सिलेक्ट होना भी आसान नहीं है. सबसे पहले जेफ की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा, जिसके बाद एक ऑनलाइन सर्वे पूरा करना होगा.

सैमसंग कंपनी ने की बड़ी गलती, आधी रात आया एक अजीब सा नोटिफिकेशन

जंगली भालुओं के दल को है भजन सुनने का शौक, यहाँ देखें दुलर्भ वीडियो

जानिए कर्नाटक की 'लक्ष्मीबाई', वीरांगना रानी चेन्नम्मा की कहानी

 

न्यूड होकर हर दिन सेक्सी फिगर दिखाती है यह मॉडलन्यूड होकर हर दिन सेक्सी फिगर दिखाती है यह मॉडल

$
0
0

शर्लिन चोपड़ा आए दिन अपना बोल्ड अंदाज दिखाती हैं और इस बार भी उन्होंने अपना बोल्ड अवतार दिखाया है. हाल ही में उन्होंने अपना बोल्ड अवतार शेयर किया है. आप देख सकते हैं इस वीडियो में वह कितनी बोल्ड दिखाई दे रहीं हैं. शर्लिन अपने बोल्ड और हॉट अवतार के लिए जानी जाती हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है. आप सभी को बता दें कि शर्लिन अक्सर इंटरनेट पर अपना बोल्ड और हॉट अवतार दिखाती हैं और उनका हॉट अवतार हर बार वायरल हो जाता है.

वह कभी भी न्यूड हो जाती हैं और इस बार भी हो गईं हैं. वह अपनी हर तस्वीर में न्यूड नजर आईं हैं. आप देख सकते हैं वह कितनी सेक्सी दिखाई दे रहीं हैं. शर्लिन अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी सेक्सी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं और इस बार भी वह ऐसा कर गईं हैं. आपको बता दें कि शर्लिन चोपड़ा का जन्म हैदराबाद में हुआ और साल 1999 को उन्हें मिस आंध्रा का खिताब भी मिला था. केवल इतना ही नहीं शर्लिन ने अपनी पढ़ाई स्टैनली गर्ल्स हाई स्कूल और सेंट एन्न कॉलेज फॉर वीमेन सिकंदराबाद से पूरी की है.

वैसे पहली बार शर्लिन ने सबसे ज्यादा चर्चा अपनी फिल्म कामसूत्र 3डी के लिए बटोरी थी और इस फिल्म में न्यूड सीन देकर वह सुर्ख़ियों में आ गईं थीं. फिलहाल आप देखिए उनकी यह नयी और सेक्सी तस्वीरें जो वायरल हो रहीं हैं और सभी को लोग जमकर प्यार दे रहे हैं. आइए आज हम आपको दिखाते हैं उनकी न्यूड सेक्सी फोटोज.

इस हॉट मॉडल ने हाफ न्यूड पोज से सोशल मीडिया पर बरपाया कहर

बोट पर बैठ दिया कामुक पोज, सोशल मीडिया पर कायल हुए लोग

कभी गोल्डन तो कभी रेड बिकनी पहन, इस मॉडल ने ढाया कहर


तेजी से वायरल हो रहा है इस 9 साल के बच्चे का वीडियो, रोकर कह रहा है- 'प्लीज किल मी मॉम'तेजी से वायरल हो रहा है इस 9 साल के बच्चे का वीडियो, रोकर कह रहा है- 'प्लीज किल मी मॉम'

$
0
0

आजकल लोग किसी की मज़बूरी को देखकर उसे समझने की कोशिश नहीं करते बल्कि उसका मजाक उड़ाने लग जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में. जहाँ एक 9 साल का बच्चा आत्महत्या करना चाहता है, क्योंकि उसकी लम्बाई को लेकर स्कूल में उसको चिढ़ाया जाता है. जी हाँ, दरअसल चिढ़ाने के कारण बच्चा इतना परेशान हो गया है कि वह अपनी मां को कहता है 'प्लीज किल मी.' जी दरअसल, यह बच्चा एक बीमारी से ग्रस्त है, जिसमें सर बहुत बड़ा हो जाता है, जबकि लम्बाई बहुत कम होती है. वहीं इस बच्चे की लम्बाई अभी तो केवल 65 सेंटीमीटर बताई गई है.

 

आपको बता दें कि इस बच्चे की मां ने ही उसका वीडियो बनाया है और यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जी दरअसल यह वीडियो उस वक्त का है, जब बच्चे को लेने उसकी मां स्कूल पहुंचती है और इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चा कितना परेशान हो गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं बच्चा रोता हुआ अपना गला दबाने की कोशिश करता है और बार-बार कहता है कि प्लीज किल मी. इस दौरान बच्चा कभी अपना सर पटकता है, तो कभी खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश करता है. वहीं बच्चे की मां भी वीडियो में बात कर रही है और वह रोते हुए कहती है कि 'प्लीज अपने परिवार को, बच्चे को जागरूक बनाएं ताकि किसी का भी मजाक न उड़ाया जाए. इससे कोई बच्चा आत्महत्या भी कर सकता है.'

उन्होंने कहा कि 'उसने इस बात की शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से भी किया है. यह केवल अभी की बात नहीं है. बच्चा हर वक्त ऐसे ही परेशान रहता है. आपके लिए एक मजाक हो सकता है, लेकिन इससे किसी की जान जा सकती है.' आप देख सकते हैं इस वीडियो में बच्चे की मां कहती है कि 'आपके मजाक उड़ाने से क्या होता है वो देखिए, किसी भी परिवार वालों के बारे में सोचिए व कैसे जी पाएंगे. जिसके 9 साल का बच्चा इस मजाक उड़ाने से मैंटली इतना परेशान हो गया है कि वह अपनी जान लेना चाहता है.'

घर बैठे बनवाए अपना आधार कार्ड, अब ऑनलाइन बुक होग़ा अप्वाइंटमेंट

अमेरिका के इस बिजनेसमैन को गर्लफ्रेंड की है तलाश, खोजने वाले को मिलेंगे लाखों रूपए

सैमसंग कंपनी ने की बड़ी गलती, आधी रात आया एक अजीब सा नोटिफिकेशन

जमकर पॉपुलर हो रही है शॉर्ट फिल्‍म ‘चड्डी’, दिखाई है सेक्सुअल फ्रीडम की कड़वी सच्चाईजमकर पॉपुलर हो रही है शॉर्ट फिल्‍म ‘चड्डी’, दिखाई है सेक्सुअल फ्रीडम की कड़वी सच्चाई

$
0
0

वेब शोज 'गंदी बात', 'फ्रॉड सइयां' और 'इनसाइड एज' इन दिनों सभी को पसंद आते हैं. ऐसे में अब इन सभी के अलावा एक्‍ट्रेस फ्लोरा सैनी ने अपनी नई शॉर्ट फिल्‍म ‘चड्डी’ को लेकर सुर्खियां हांसिल की है. आपको बता दें कि यह फिल्‍म यूट्यूब चैनल ‘गोरिल्‍ला शॉर्ट्स’ पर आ चुकी है. वहीं चड्डी एक ऐसी हाउसवाइफ की कहानी है जो एक ऐसी शादी को निभाते हुए ऊब गई है जिसमें ना प्‍यार है और न ही शारीरिक संबंधों को लेकर कोई उत्साह. इस फिल्‍म में ऑफिस के काम के बोझ से दबे पति की भूमिका नितेश पांडे ने निभाई है.

 

आप सभी देख सकते हैं फ्लोरा ने जिस किरदार को निभाया है उसका नाम मिसेज चड्ढा है और उसके उबाऊ जीवन में तब तहलका मच जाता है जब उनके घर की बालकनी में किसी पुरुष की आकर्षक अंडरवियर आकर गिर जाती है. इसके बाद ‘चड्डी’ के मालिक की खोज शुरू हो जाती है और इसका अंत मिसेज चड्डा की जिंदगी के बारे में अप्रत्‍याशित सच्‍चाइयों की पड़ताल के साथ होता है. इस फिल्म में फ्लोरा ने अपने किरदार को शानदार तरह से निभाया है.वहीं नितेश ने भी उनका पूरा साथ दिया है और एक बड़े मैसेज के साथ इस शॉर्ट फिल्म में जबर्दस्त कॉमेडी भी है.

आपको बता दें कि इस शॉर्ट फिल्‍म के निर्देशक अंबर चक्रवर्ती पहले ही कई पुरस्‍कार जीत चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा, ‘चड्डी के जरिए बहुत ही सकारात्‍मक देने की कोशिश की है. साथ ही एंटरटेनमेंट का भी पूरा खयाल रखा है. वर्तमान समय में महिलाओं की सेक्सुअल फ्रीडम और होमोफोबिया जैसे मामलों से निपटने में समाज में दोहरापन है. फ्लोरा ने उबाऊ और अकेलेपन से जूझ रही हाउसवाइफ की भूमिका में जबरदस्‍त काम किया है. नितेश ने भी ऑफिस के काम के बोझ तले पति के किरदार को गजब तरीके से निभाया है.’ इस फिल्‍म का निर्माण एडिक्‍ट स्‍टूडियोज ने किया है और यह इसी महीने वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई थी.

एयर इंडिया से ट्वीटर पर भिड़ी यह एक्ट्रेस, कहा- 'अपने स्टाफ को शिष्टाचार सिखाना...'

कबीर बेदी ने दी सनी लियोन का नंबर मांगने पर सफाई, कहा- 'मैंने उनके पति से नंबर मांगा...'

दीपिका की नयी फोटो देखते ही धड़का पति का दिल, झट से किया कमेंट

हाई हील्स पहनकर लड़के ने मारी बैक फ्लिप फिर जो हुआ देखकर सिर पकड़ लेंगे आपहाई हील्स पहनकर लड़के ने मारी बैक फ्लिप फिर जो हुआ देखकर सिर पकड़ लेंगे आप

$
0
0

डांस करना आज के समय में सभी को पसंद है लेकिन हील पहनकर नाचना बहुत बड़ी बात हो जाती है। ऐसे में हाल ही में अमेरिकन एक्टर और रैपर, विल स्मिथ ने 20 फरवरी को इंस्टाग्राम पर ऐसा विडियो शेयर किया कि देखने वाले हैरान रह गए हैं। जी हाँ, और हम इस बात की शर्त लगवा सकते हैं कि इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे और आपके भी होश उड़ जाएंगे। जी हाँ, दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स बैक फ्लिप कर रहा है और वह भी हाई हिल्स के साथ।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Will Smith (@willsmith) on

जी हां… यह बात सुनकर आपके होश उड़ गए तो वीडियो देखने के बाद आपका क्या होगा। इस वीडियो को देखकर आप वही कहेंगे जो यो यो हनी सिंह कहते हैं- 'ये जो तू टिक टॉक चलती है, माना ये सारी तेरी हाई हिल्स की गलती है।' वैसे हम सभी जानते हैं यह गाना है जो एक समय खूब पॉपुलर हुआ था लेकिन अब इस गाने को इस वीडियो को देखकर गाने का मन कर रहा है। वैसे इस वीडियो में एक लड़का टिक टॉक… टिक टॉक… करते हुए आता हैं।

ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्होंने हाई हिल्स पहनी हुई हैं। वहीं उसके बाद वह एक जगह पर ठहर जाते हैं। फिर मारते हैं उल्टी गुलाटी। जिसे हम कहते हैं बैक फ्लिप। वहीं उनकी लैंडिंग ऐसी होती है कि वह टूटकर बिखर जाता है और देखने वालों के होश उड़ जाते हैं। इस वीडियो को अब तक 12।6 मिलियन (1 करोड़ 20 लाख) से अधिक व्यूज और 62 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं।

घर बैठे बनवाए अपना आधार कार्ड, अब ऑनलाइन बुक होग़ा अप्वाइंटमेंट

अमेरिका के इस बिजनेसमैन को गर्लफ्रेंड की है तलाश, खोजने वाले को मिलेंगे लाखों रूपए

सैमसंग कंपनी ने की बड़ी गलती, आधी रात आया एक अजीब सा नोटिफिकेशन

पांच करोड़ 50 लाख साल पुराना है यह रेगिस्तान, भरे है बड़े रहस्यपांच करोड़ 50 लाख साल पुराना है यह रेगिस्तान, भरे है बड़े रहस्य

$
0
0

कभी कभी आँखों के सामने ऐसे ऐसे कारनामे सामने आ जाते हैं जो हैरान कर जाते हैं। ऐसे ही कुछ हाल ही में भी हुआ है। जी दरअसल हम बात कर रहे हैं पांच करोड़ 50 लाख साल पुराने नामीब रेगिस्तान की जो दुनिया का सबसे पुराना रेगिस्तान माना जाता है। जी हाँ, दरअसल सहारा रेगिस्तान सिर्फ 20 से 70 लाख साल पहले का है और गर्मियों में यहां तापमान अक्सर 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और रातें इतनी ठंडी होती हैं कि बर्फ जम जाए।

वहीं बात करें नामीब रेगिस्तान की तो यह दक्षिणी अंगोला से नामीबिया होते हुए 2,000 किलोमीटर दूर दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी हिस्से तक फैला है। आप सभी को बता दें कि नामीब रेगिस्तान के सबसे सूखे हिस्सों में साल में औसतन सिर्फ दो मिलीमीटर बारिश होती है और कई साल बिल्कुल बारिश नहीं होती लेकिन फिर भी ओरिक्स, स्प्रिंगबॉक (दोनों हिरण की प्रजातियां), चीता, लकड़बग्घा, शुतुरमुर्ग और जेब्रा ने यहां की कठोर परिस्थितियों में खुद को ढाल लिया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ईश्वर ने इस क्षेत्र को गुस्से में बनाया है। उनके अनुसार वहां परियों के छल्ले हैं।

जी दरअसल साल 2014 में पर्यावरण वैज्ञानिक ब्रॉनविन बेल ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पिलबारा क्षेत्र में भी ऐसे ही घेरे ढूंढे और इन शानदार आकृतियों से हैरान होकर बेल ने जर्मनी के पारिस्थितिकी वैज्ञानिक विशेषज्ञ स्टीफन गेट्जिन से संपर्क किया और अपनी खोज शेयर की। उसके बाद स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने कहा उन्हें इन आकृतियों के बारे में बहुत पहले से पता था और स्थानीय हिम्बा लोगों का विश्वास है कि इन्हें आ त्माओं ने बनाया है और ये उनके देवता मुकुरू के पैरों के निशान हैं। कुछ शोध बताते हैं कि ये घेरे दीमक के कारण बने हैं, जो जमीन से पानी और पोषक तत्वों को तलाशते रहते हैं। वहीं पौधे की जड़ों को खाकर वे जमीन के नीचे खाली जगह बना देते हैं, जिससे बारिश के पानी को धरती के अंदर तक पहुंचने में आसानी होती है। वहीं कई लोग इसके रहस्य से अनजान है और इसे रहस्य ही मानते हैं।

Video: बीयर मग में गिरी छिपकली तो निकालकर युवक ने भरी मुँह में हवा और बचा ली जान

जानलेवा कोरोना वायरस से लड़ रहा है ये बुज़ुर्ग कपल, देखकर भर जाएंगी आँखे

एक ऐसा अजीबोगरीब शहर, जिसके लिए दूसरे देश में घुसना पड़ता है

सोनभद्र की पहाड़ियों से मिला हैं सोने का भंडार, जहां रहते हैं दुनिया के सबसे जहरीले सांपसोनभद्र की पहाड़ियों से मिला हैं सोने का भंडार, जहां रहते हैं दुनिया के सबसे जहरीले सांप

$
0
0

 

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मिले सोने के भंडार ने दुनियाभर को चौंका दिया हैं. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह सोना करीब 3,000 टन है, जो भारत के पास मौजूदा स्वर्ण भंडार का करीब पांच गुना है. सोने का ये भंडार सोन पहाड़ी और हरदी इलाकों से मिला हैं, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख करोड़ बताई जा रही है. आपको जानकर ये हैरानी होगी कि सोने के भंडार के अलावा यहां दुनिया के सबसे जहरीले सांप भी रहते हैं, जो पल भर में इंसान को मौत की नींद सुला देते हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनभद्र की पहाड़ियों में रसेल वाइपर, कोबरा और करैत का बसेरा है. सांप की ये तीनों ही प्रजातियां दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक मानी जाती हैं. कहा जाता है कि ये इतने जहरीले होते हैं कि अगर किसी इंसान को काट लें तो उसे बचाना मुश्किल हो जाता है. रसेल वाइपर के बारे में तो कहा जाता है कि यह उत्तर प्रदेश में सिर्फ सोनभद्र जिले में ही पाया जाता है. यहां के कई गांवों में यह सांप वक्त-वक्त पर दिखता रहा है. दरअसल, इसका जहर हीमोटॉक्सिन होता है, जो खून को जमा देता है. अगर यह सांप काटने के दौरान अपना पूरा जहर इंसान के शरीर में डाल दे तो एक घंटे से भी कम समय में उसकी मौत हो सकती है और अगर जहर कम हो जाए तो भी उस जगह पर घाव हो सकता है, जो आगे चलकर खतरनाक साबित हो सकता है.

रसेल वाइपर के अलावा कोबरा और करैत भी बेहद ही खतरनाक सांप हैं. इनका जहर न्यूरोटॉक्सिन होता है, जो इंसान के स्नायु तंत्र को शून्य कर देते हैं, जिससे उसकी मौत हो जाती है. इसमें कोबरा की खासियत ये होती है कि वो जिस जगह पर काटता है, वहां सूजन हो जाती है जबकि करैत जिस जगह पर काटता है, वो तो देखने से पता भी नहीं चल पता है. अब चूंकि जल्द ही सोनभद्र की पहाड़ियों से सोना निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन इसका प्रभाव इन सांपों के अस्तित्व पर पड़ सकता है. उनका बसेरा खत्म हो सकता है.

पांच करोड़ 50 लाख साल पुराना है यह रेगिस्तान, भरे है बड़े रहस्य

घर बैठे बनवाए अपना आधार कार्ड, अब ऑनलाइन बुक होग़ा अप्वाइंटमेंट

अमेरिका के इस बिजनेसमैन को गर्लफ्रेंड की है तलाश, खोजने वाले को मिलेंगे लाखों रूपए

Viewing all 14250 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>