
1. जो मेरा कभी “Password” था, उसके पास आज मेरे लिए कोई “Word” नहीं है.
2. आजकल वो लड़कियां Boyfriend के पैसे से मल्टीप्लैक्स में फिल्में देखने लगी है.
जो कभी, पड़ोसी के घर में जमीन पर बैठ कर शक्तिमान देखती थी.
3. हम जिंदगी की भागदौड़ मे इतने लीन हो गए,
पता ही नहीं चला गोलगप्पे कब 10 के तीन हो गए.
4. हम क्यों ग़म करें गर वो हमें ना मिले.
अरे ग़म तो वो करें जिसे हम ना मिले.
5. हमारे शौख का तुम अंदाजा ही ना लगाओ तो अच्छा है, अरे.
हम वो लोगों में से है, जो वॉट्सऐप Calling में भी Caller tune लगवाना चाहते है.
6. पढ़ो पढ़ो… मेरा Status पढ़ो…
क्योंकि "पढ़ेगा इन्डिया तभी तो बढ़ेगा इन्डिया…"
7. आपने मेरा Status फिर से देखा.
हाय रब्बा, मेरे Status के लोग कितने Fan है.
8. मैं ख़ास नहीं हूँ,
किंतु मेरे जैसे लोग कम हैं.
9. काली बिल्ली के रस्ते से गुजरने के दौरान सैंकडो आदमी रूक जाते है,
वो कार्य ट्राफिक सिग्नल पर एक लाल बत्ती नही कर सकती.
10. शंका करने से शंका बढ़ती है, और विश्वास से विश्वास…
ये आप पर निर्भर है आप किस ओर जाते है.
11. अपनी पत्नी की किसी भी पसंदगी पर मत हँसे,
क्योंकि आप भी उसमें से एक हो.
12. Keep Smiling,
एक दिन परेशानियाँ आपसे परेशान हो जाएँगी.