
आज के इस बिजी स्केड्यूल में लोग इतने ज्यादा अपने काम में खो गए हैं कि वह सोशल होना ही भूल गए हैं. कई बार WhatsApp द्वारा दिए गए डिफ़ॉल्ट स्टेटस को सेट करके लोग इतने बेफिक्र हो जाते हैं कि वह उसे चेंज करना ही भूल जाते हैं. उनकी इसी आदत के कारण फिर अजीब-अजीब रिएक्शंस मिलते हैं. आइये पढ़ते हैं कुछ मजेदार WhatsApp स्टेटस.
1. मुझे लगता है वह पुलिस, एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड में काम करता होगा.
एक मित्र का 6 महीनों से Status है :
‘Urgent Calls Only’
2. मुझे शक है कि कहीं यह नंबर ‘कुंभकर्ण’ का तो नहीं?
एक मित्र का हमेशा यही Status होता है :
‘Sleeping’
3. लगता है यह बेचारा है काम के बोझ का मारा, इसे चाहिए हमदर्द का टॉनिक सिंकारा…
एक मित्र का एक लंबे अर्से से Status है :
‘At Work’
4. लगता है यह बंदा जन्नत में सेटल हो गया है,
या फिर बैचलर फील कर रहा है।
एक मित्र का 7 दिनों से Status है :
‘Happy’
5. मेरे ख्याल से वह अब तक अाफ्रिका के जंगल में तो पहुंच ही गया होगा।
एक मित्र का हमेशा Status होता है :
‘Driving’
6. कितना निठल्ला है भाई, कोई काम धंधा क्यों नहीं करता?
‘Available’