
1. खामोश रही वो तितली, थे जिसके रंग हज़ार,
कौआ करता रहा शोर, न जाने किस गुमान पर...
2. मिट्टी का बना हूँ…महक उठूंगा,
बस तू एक बार बेइँतहा ‘बरस’ के तो देख…
3. किसने किस को छोड़ा क्या फर्क पड़ता है?
हाँ...तन्हा तुम भी हुए और हम भी.
4. ज़ज्बा होता है कुछ कर गुजरने का,
यू हीं नहीं लोग मिसाल बनते हैं.
5. उसके खत जला कर, राख़ का सुरमा आँखों में लगा लिया,
अब मुझे इश्क़ की नज़र नहीं लगेगी.
6. चलो मर जाते हैं तुम पर…!!
बताओ मुझे अपने सीने में दफ़न कर पाओगे?
7. मैं अपनी सुबह शाम यूँ ही गुजार लेता हूँ,
जो भी ज़ख्म मिलते हैं कागज़ पे उतार लेता हूँ…
8. जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
उनकी नज़र में हम पुराने हो गए...
9. अब कहाँ ज़रुरत है हाथों में पत्थर उठाने की,
तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते हैं.
10. "अगर सो रहे हो तो जाग जाओ,
ख्वाबो की दुनिया अगर तूमने देख भी ली तो,
इन्हें पूरा करने को हकीकत की जमीन पर आना ही पड़ेगा..."
11. याददाश्त का कमज़ोर होना… बुरी बात नहीं है जनाब,
बड़े बेचैन रहते है वो लोग, जिन्हे हर बात याद रहती.
12. कोशिश तो बहुत की समझदार बनने की,
लेकिन खुशी हमेशा पागलपन करने से ही मिली.
व्यस्त लोगों के WhatsApp Status