
1. लड़का हु कोई पेन्सिल नही,
जो सभी पे line मारूँगा…
2. धन तो हमारा भी काला हे,
लेकीन नाम उसका मुरली वाला हे.
3. सुन पगली मेरे पास देखने वाले लाखो है लेकिन.
मैं जिसे देखता हु वो लाखो में एक है….
अरे पगली इधर उधर क्या देख रही है….
'तू ही हे वो'.
4. सुन पगली प्यार का तो पता नही लेकिन,
आज भी ये बन्दा तेरे पुराने conversations पढ़ के तुझे #याद करता है.
5. हर किसी को हमेशा ये सोचना चाहिए,
गलती चाहे किसी की भी हो पर रिश्ता तो अपना होता है.
6. जो इंसान सबको ख़ुशी देता हो वो...
कभी कभी खुद ख़ुशी की वजह ढूँढता है.
7. दिल वो है जो हज़ारों मरी हुई ख्वाइशों के नीचे दब कर भी धड़कता है.
8. जो मन की तकलीफों को नहीं बता पता,
उसे व्यक्ति को ही सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.
9. सच बोलने से रिश्ते टूटते हैं और झूठ बोलने से मैं खुद.
10. अच्छे इन्सान में एक बुरी बात होती है,
वो सबको अच्छा समझ लेता है.
11. बात कहने का अंदाज़ भी खूबसूरत होना चाहिए ताकि जवाब भी खूबसूरत मिले.
12. आज भी हर समस्या का अंतिम हल...
माफ़ी ही है.
13. सबूतों की ज़रुरत पड़ रही है,
यकीनन दूरियां अब बढ़ रही है.