
1. प्यार का त्योहार है आया संग अपने खुशियाँ लाया…आओ मिल कर मनाये इस,
कोई भी रंग न रहे फीका…पर सबसे पहले करलो मुँह मीठा.
2. दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक...तुम उसमे ड्राई फ्रिउट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी…अगर मिल गयी गर्लफ्रेंड तेरी जैसी.
3. सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है मेरे जीवन में बहार...
इस प्यार की मिठास है एक बार…चॉकलेट डे पर करती हूँ प्यार का इज़हार.
4. मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए...तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए...
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए.
5. चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है...आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैने…चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है.
6. बिन पुकारे हमे साथ पाओगे…करो वादा कि दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नहीं की रोज याद करना...बस याद रखना उस वक़्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे.
7. आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ…मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में…आज तो हमे अपने गले से लगाओ.
8. स्वीट से दिन में अपने स्वीट से दोस्त को स्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर से…Happy Chocolate Day
9. जो कभी लिपट जाती थी मुझसे बादलों के गरज़ने पर,
आज वो बादलों से भी ज्यादा गरजती है मुझपर.