Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

सफरनामासफरनामा

$
0
0

1. मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में रखना तू सबर,
मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन बस जारी रखना तू सफ़र.

2. वो जिंदगी में क्या आये बदल गयी जिंदगी हमारी,
वरना सफ़र-ए-जिंदगी कट रही थी धीरे-धीरे.

3. दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है,
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है.

4. मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन बस दिल में ताजा जज़्बात रखना,
तमाम मुश्किलें आएंगी लेकिन अपने काबू में हर हालत रखना.

5. मशहूर हो जाते हैं वो जिनकी हस्ती बदनाम होती है,
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं.

6. रहेंगे दर्द जिंदगी में तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा?
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा?

7. उम्र बीत गयी लेकिन सफ़र ख़त्म न हुआ,
इन अजनबी सी राहों में जो खुद को ढूँढने निकला.

8. बीत जाएगा ये सफ़र भी दर्द की राहों का मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहों का,
बढ़ाते रहना कदम, मत रुकना कभी होगा रुतबा तेरा जैसे शहंशाहों का.

9. इन अजनबी सी राहों में जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये,
बीत जाए पल भर में ये वक़्त और हसीन सफ़र हो जाये.

इस देश में होता है शवयात्रा पर अश्लील नाच

होली पर रंग जमाएंगे बॉलीवुड के ये गाने

Holi 2018 : होली के शानदार SMS और शायरी भेजकर करे रिश्तेदारों को खुश


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles