
कई लोगों की शिकायत रहती है कि महंगे से महंगे परफ्यूम लेने के बाद भी उनके कपड़ों की खुशबु झट से उड़ जाती है और ज्यादा देर तक नहीं टिक पाती. लोगों की यह शिकायत वाजिब है, लेकिन महंगे परफ्यूम ज्यादा देर तक टिकें इसकी ग्यारंटी नहीं है. परफ्यूम लगाते समय अंग भी काफी ख़ास रोल अदा करते हैं. शरीर के कुछ अंग ऐसे होते हैं, जहाँ थोड़ा भी परफ्यूम लगाया जाए तो लम्बे समय तक खुशबु देता है. आइये इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि शरीर के किन अंगों में परफ्यूम लगाने से ज्यादा देर तक खुशबु टिकती हैं.
नाभि मनुष्य के शरीर का एक ऐसा अंग है जो गर्म रहते हुए शरीर का तापमान भी बताता है. यदि आप अपनी नाभि पर परफ्यूम लगते हैं, तो उसकी खुशबु काफी लम्बे समय तक आपके साथ ही बनी रहेगी. अमेरिका की टीवी एक्ट्रेस लिव टाइलर बताती हैं कि वह इस नुस्खे को काफी लम्बे से आज़मा रही हैं.
बाल हमारे शरीर के सबसे टॉप पर रहते हैं इसिलए ज़ुल्फ़ों से गुज़रती हुई खुश्बू कई लोगों को आपकी और आकर्षित कर सकती है. अपनी पसंद के परफ्यूम को बालों में लगाएं ताकि लम्बे समय तक और दूर तक आपकी खुश्बू बरकरार रहे.
शादी की पहली रात संयम रखें, डर नहीं
फर्स्ट नाईट के लिए लड़कियों के पास होता है लॉन्जरी का ख़ास कलेक्शन
इन सवालों के कारण सुहागरात के समय टेंशन में रहती हैं लड़कियां