
पहली बार सेक्स करने पर आपके दिमाग में कई सारी बातें आती हैं जिनको आप समझ नहीं पाते है या फिर यूं कहे कि फर्स्ट टाइम सेक्स करने के दौरान थोड़ा अहसहज महसूस करते हैं. अगर आप भी पहली बार सेक्स कर रहे और आप समझ नहीं पा रहे हैं कि सेक्स करने की सही पोजीशन क्या हैं. तो अब आप आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योकि आज हम आपको बताएँगे कुछ ऐसी पोजीशन के बारे में जो पहली बार सेक्स करने के लिए बेहतर मानी जाती हैं.
मिशनरी :
इस पोजीशन में फीमेल पार्टनर सीधा लेटती हैं और मेल पार्टनर पेनिट्रीट करता हैं. इसे और भी रोमांचक बनाने के लिए अपनी स्पीड बड़ा सकते हैं जिससे आप सेक्स का भरपूर आनंद ले सकते हैं. इस पोजीशन में फीमेल पार्टनर को ऑर्गेज्म तक पहुंचने में मदद मिलती हैं जिससे आपके सेक्स करने का मजा दोगुना हो जाता हैं.
स्पूनिंग :
इस पोजीशन में कपल साथ रखे दो स्पून की तरह होते हैं एक दूसरे के करीब होते हैं. हालाँकि इस पोजीशन में आप एक दूसरे का चेहरा नहीं देख पाते हैं लेकिन इस पोजीशन में फीमेल पार्टनर के विभिन्न अंगो को टच कर सकते हैं. यही नहीं बल्कि आप इस दौरान किसीनंग और कडलिंग का भरपूर आनंद ले सकते हैं.
रिवर्स काउगर्ल :
इस पोजीशन में मेल पार्टनर पीठ के बल लेटता हैं जबकि फीमेल पार्टनर उसकी तरफ अपनी पीठ करके बैठती हैं. ख़ास बात यह हैं कि इस पोजीशन में फीमेल पार्टनर को भरपूर ऑर्गेज्म प्राप्त होता हैं जो आपके सेक्स को और भी रोमांचक बनाता हैं.
पार्टनर को आकर्षित करने के लिए घुटनों के पिछले हिस्से में...
इन अंगों पर परफ्यूम लगाने से लम्बे समय तक टिकती है खुशबु
शादी की पहली रात संयम रखें, डर नहीं