
वैसे तो कहा जाता है कि सेक्स का मज़ा हर इंसान को शादी के बाद ही लेना चाहिए, जैसा कि हमारी संस्कृति भी हमें सिखलाती है. लेकिन आज के ज़माने में सेक्स एक फैशन बन चूका है और नवयुवाओं के लिए बहुत ही आम बात हो चुकी है. सोशल मीडिया के बढ़ते प्रयोग के कारण आज लड़का-लड़की आसानी से मिल पाते हैं और कब ये मुलाकातें बिस्तर तक पहुच जाती हैं, पता ही नहीं चलता. आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि शादी से पहले किया हुआ सेक्स के कारण किस तरह का नुक्सान हो सकता है.
सेक्स से मिली सारी ख़ुशी उस समय तबाह हो सकती है, जब आपकी पार्टनर को अनचाहा गर्भ हो जाए. शादी से पहले किया हुआ सेक्स वाकई रिस्क से भरपूर होता है यदि इसे सही तरीके और पूरे प्रोटेक्शन के साथ ना किया जाए तो. कुंवारी लड़की यदि माँ बन जाए और इस स्थिति में यदि उसका पार्टनर भी पीछे हट जाए तो, माँ के साथ-साथ बच्चे का भविष्य भी खराब हो जाता है.
ज़रूरी नहीं है कि सेक्स के लिए हर इंसान को सही मात्रा में मैच्योर होना चाहिए. कुछ मिनटों के मज़े के बाद पार्टनर्स को लगने लगता है कि वह कोई गलती कर बैठे हैं. सेक्स के बाद वह सेक्स को बड़ी ही गन्दी और घिनौनी चीज़ समझने लगते हैं. अपनी इस गलती के लिए पार्टनर्स ज़िन्दगी भर शर्मिंदा रहते हैं और शादी के बाद भी उनकी ज़िन्दगी परेशानियों से ही घिरी हुई रहती है.
शादी से पहले किया हुआ सेक्स, सही या गलत ?
शादी नहीं हुई तो फिर ढूंढ लीजिये क्योंकि शादी से पहले सेक्स करने के हैं अनेक फायदे