
टीवी के मशहूर शो बिगबॉस से लाइमलाइट में आने वाली हॉट मॉडल गिजेल ठकराल इन दिनों सुर्खियों में बनी हैं. गिजेल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं गिजेल ने ब्लैक कलर की बिकिनी में सेक्सी सा पोज़ देकर फोटोशूट करवाया हैं. गिजेल के इस लुक को देखकर तो हर कोई उनका दीवाना हो जाएगा. इस तस्वीर में गिजेल कातिलाना नजरों से सभी को घायल कर रही है.
इसके साथ ही गिजेल ने ब्लैक एंड वाइट फोटोशूट भी करवाया है. गिजेल की सभी फोटोज को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. उनकी सभी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इंस्टाग्राम पर गिजेल के 304k फॉलोवर्स हैं. आपको बता दे गिजेल किंगफीशर की कैलेंडर गर्ल के नाम से भी मशहूर हैं. रियलिटी शोज़ के अलावा गिजेल 'मस्तीजादे' और 'क्या कूल हैं हम 3' जैसी एडल्ट फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.
कुछ दिनों पहले ही गिज़ेल ने एक फोटोशूट करवाया था जिसमें वो मन्दाकिनी की तरह नजर आ रही थी. गिज़ेल ने पानी के किनारे सफ़ेद साड़ी लपेटकर फोटोशूट करवाया था जिसमें उनका बेहद सेक्सी अवतार नजर आ रहा था.
बिगबॉस के घर में तो सबसे ज्यादा गिजेल के हुस्न के जलवों का ही जादू चलता था. बिगबॉस के घर से बाहर आकर ही गिजेल को अपनी अलग पहचान मिल गई थी. आपको बता दे गिजेल को इंडिया की किम कार्दशियन भी कहा जाता हैं क्योकि उनकी शक्ल किम कार्दशियन से मिलती हैं. आगे की स्लाइड में आप भी देखिये हॉट एंड सेक्सी गिजेल की कुछ और तस्वीरें.
ये हैं भारत की प्लस साइज मॉडल जिसकी बोल्डनेस के सामने सब है फेल
इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने शेयर की न्यूड फोटो, हाथों से छुपा रही प्राइवेट पार्ट्स
बोल्ड लुक शेयर करने वाली शर्लिन का साड़ी में दिखा खूबसूरत अंदाज़