
शादीशुदा ज़िंदगी हो या आप रिलेशनशिप में हो, सेक्स हमेशा से इंसान की सबसे बड़ी जरूरत रही है. हालाँकि भारत में लोग सेक्स के बारे में अपने विचार रखने से भी कतराते है लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं है, सेक्स का एजुकेशन भी इंसान की ज़िंदगी में मायने रखता है लेकिन कभी-कभी इस एजुकेशन से अनजान पत्नी हो या गर्लफ्रेंड नाराज हो जाती है, जानिये कैसे
सेक्स करने के बाद पुरुष को अक्सर नींद आने लगती है, और पुरुष जल्दी सो जाते है जिसके कारण आपका पार्टनर सोचता है कि उनके पति या बॉयफ्रेंड उन्हें प्यार नहीं करते है, लेकिन असल में इसका कारण सेक्स के बाद पुरूषों में होने वाले ऑक्सिटोसीन होर्मोंन के स्राव और प्रोलेक्टिन के स्राव है, इस बदलाव के बाद ही पुरुषों को नींद आती है.
वास्तव में सेक्स के दौरान पुरूषों के शरीर में ऑक्सिटोसीन होर्मोन का स्राव बढ़ जाता है जो आराम का अनुभव कराता है और फिर प्रोलेक्टिन का स्राव उन्हें नींद दिला देता है जिसके बाद सेक्स के तुरंत बाद कभी-कभी पुरुष सो जाते है, वहीं इसका कारण बहुत हद तक दैनिक दिनचर्या में होने वाले स्ट्रेस और थकान भी होते है. थकान या स्ट्रेस में सेक्स करने के बाद पुरुषों को जल्दी नींद आ जाती है, यह एक तरह का वैज्ञानिक कारण है जिसका ज्ञान हमारे पास होना जरुरी है.
शादी से पहले किया हुआ सेक्स, सही या गलत ?
सेक्स लाइफ को बेहतर बनाती है ये प्राकर्तिक चीजें
शादी नहीं हुई तो फिर ढूंढ लीजिये क्योंकि शादी से पहले सेक्स करने के हैं अनेक फायदे