
क्या हो गया, परेशान से लग रहे हो? चकरा गया क्या सर, कि यह किस तरह के सेक्स की बात कर रहे हैं. चलो इस खबर के माध्यम से हम बता देते हैं आपको इस नई चीज़ के बारे में. आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर डेट या फिर आउटिंग पर तो कई बार गए होंगे, लेकिन पार्टनर इसके अलावा और क्या पसंद करता है. क्या अपने कभी सोचा कि आपका पार्टनर कुछ क्रिएटिव या कुछ नया एक्सपीरियंस करना चाहता है, नहीं सोचा... चलो कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं वेजिटेरियन सेक्स.
वेजीटेरियन सेक्स मतलब फोरप्ले. यानि सेक्स के पहले की सभी गतिविधियां जिससे मूड बनाया जाता है, उसे वेजीटेरियन सेक्स कहते हैं. वेजीटेरियन सेक्स को परफॉर्म करने में सेक्सी ऑउटफिट का भी बड़ा योगदान रहता है.
क्योंकि बिना सेक्सी ऑउटफिट के मूड नहीं बनाया जा सकता. ऐसे ऑउटफिट चुनें, जिसमें आपके क्लीवेज से लेकर हर बॉडी पार्ट उभरता हुआ नज़र आए. अपनी रातों को और ज्यादा रंगीन बनाने के लिए सेक्सी नाईटी या कुछ सेक्सी ऑउट का इस्तेमाल करें.
ऑफिस के टेंशन को भूलाकर अपने पार्टनर के साथ कुछ ऐसी बातें करें जिससे आपकी रात और भी ज्यादा मजेदार बन सके. ऐसी बातें शेयर करें जो आमतौर से आप नहीं करते हैं और सेक्स के दौरान एडल्ट जोक्स शेयर करें. अपनी पार्टनर की बॉडी पार्ट की तारीफ करें, ताकि सेक्स के प्रति उनकी उत्तेजना बढ़ सके. यह समय आप दोनों के लिए बड़ा ही रोमांटिक और बेहद इम्पॉर्टेंट होगा.
आखिर क्यों सेक्स के दौरान पुरुषों को नाख़ून से नोच लेती है महिलाएं