Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

अपने लॉन्जरी ब्रांड की पब्लिसिटी के लिए बोल्ड हुई रिहानाअपने लॉन्जरी ब्रांड की पब्लिसिटी के लिए बोल्ड हुई रिहाना

$
0
0

अमेरिका की पॉपस्टार रिहाना अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अपनी हॉट तस्वीरों के कारण भी चर्चाओं में बनी रहती हैं. रिहाना का पूरा इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बोल्ड लुक से ही भरा हुआ हुआ है. हाल ही में एक बार फिर रिहाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोल्ड तस्वीरें को झड़ी लगा दी हैं.

उन्होंने इस बार अपना ब्लैक बोल्ड अवतार दिखाया हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की शार्ट ड्रेस में बेहद बोल्ड फोटोज शेयर की हैं. इस लुक में रिहाना के क्लीवेज साफ़ तौर से नजर आ रहे हैं. रिहाना ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा हैं कि- Sup, bra? 2 more days til @savagexfenty..... category: #DAMN

दरअसल रिहाना जल्द ही अपना लॉन्जरी ब्रांड लॉन्च करने वाली हैं. बस उसी के लिए वो खुद का ही बोल्ड फोटोशूट करवाकर अपने ब्रांड की पब्लिसिटी कर रही हैं. रिहाना का ये लॉन्जरी ब्रांड 11 मई को लॉन्च होने वाला हैं. पिछले कई समय से रिहाना लगातार सोशल मीडिया पर अपने ब्रांड का विज्ञापन कर रही हैं. फैंस उनकी फोटोज खूब पसंद कर रहे हैं.

रिहाना हाल ही में मेट गाला अवार्ड्स में भी शामिल हुई थी इस दौरान भी उनके लुक की खूब चर्चाए की गई थी. आगे की स्लाइड्स में देखिये रिहाना की और भी बोल्ड तस्वीरें.

एक बार फिर डेमी ने अपनी बोल्ड अदाओं से छुड़ाए सभी के पसीने

अपनी हॉट तस्वीरों से माहौल को और ज्यादा गर्म कर रही ये मॉडल

घोड़े पर बैठकर महलघा जाबेरी ने कराया फोटोशूट

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles