Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

यहां पुरानी शैंपेन और दुर्लभ ब्रैंडी से बनता है 7 लाख का कॉकटेलयहां पुरानी शैंपेन और दुर्लभ ब्रैंडी से बनता है 7 लाख का कॉकटेल

$
0
0

शराब एक ऐसी चीज़ है जिसके लिए लोग पागल हैं. शराब के अलग-अलग रूप हैं जैसे : बियर, व्हिस्की, रम या कॉकटेल. लोगों के बीच यह सभी पेय पदार्थ काफी मशहूर हैं, जिन्हे अक्सर पार्टीज में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. शराब/कॉकटेल एक ऐसी चीज़ है जो दुनिया भर में फेमस है. शराब को चाहने वाले इसके ऐसे दीवाने हैं कि मात्र इसको टेस्ट करने के लिए वह मुँह-मांगी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं.

अपनी कीमतों के कारण चर्चाओं में रहने वाले कॉकटेल इतने महंगे रहते हैं कि उस कीमत में आप पूरा एक बियर बार बना सकते हैं. कई लोग हैं जो इस महँगी कॉकटेल को खरीदकर अपने शौक पूरे करते हैं. वहीं एक बड़ा वर्ग है जो इस बात से भी अनजान है कि इतने महंगे भी कॉकटेल हो सकते हैं. आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं ऐसे कॉकटेल और उनकी कीमत के बारे में.

1. द विंस्टन : ओज़ी बारटेंडर के द्वारा बनाई इस कॉकटेल की कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इसका एक कॉकटेल 8 लाख 25 हजार रुपए में मिलती है.

2. द गिगिज : ये लिक्विड गोल्ड के नाम से भी मशहूर है. पुराने शैंपेन और दुर्लभ ब्रैंडी को मिलाकर तैयार किए गए इस कॉकटेल की कीमत करीब 7 लाख रुपए है.

इस कॉकटेल की कीमत में खोला जा सकता है बियर बार

रोमानिया के इस जंगल में घूमते हैं एलियन

इस होटल को देखकर आप भी कहेंगे होटल है या स्वर्ग


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles