Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

सूर्योदय होने से पहले ही क्यों अपराधी को फांसी पर लटकाया जाता है? जानिएसूर्योदय होने से पहले ही क्यों अपराधी को फांसी पर लटकाया जाता है? जानिए

$
0
0

जब भी किसी अपराधी को फांसी की सजा दी जाती है तो उसे हमेशा सूर्योदय होने से पहले ही फांसी पर लटकाया जाता है. शायद आपके दिमाग में भी कभी तो ये सवाल आया ही होगा कि आख़िरकार सूर्योदय से पहले ही किसी को भी फांसी पर क्यों लटकाया जाता है? तो चलिए आज हम आपको इस बारे में बताते है कि सूर्योदय के पहले ही क्यों फांसी देने का समय चुना गया है.

ये बात तो सभी को पता है कि सूर्योदय के साथ ही एक नए दिन की शुरुआत होती है. जैसे कि लोग दिन की शुरुआत होने के साथ नए काम में लग जाते है ऐसे ही जेल में भी नए दिन से लोग अपना नया काम-काज शुरू कर देते है. इसलिए फांसी की सजा का प्रावधान सूर्योदय से पहले तय किया गया है. जब भी किसी अपराधी को फांसी दी जाती है तब अपराधी से उसकी आखिरी ख्वाइश पूछी जाती है. लेकिन अपराधी की ख्वाइश तब ही पूरी होती है जब उसकी ख्वाइश जेल मैन्युअल के तहत हो.

एक और बात जो शायद आपको पता ना हो कि फांसी देने से पहले जल्लाद कहते है कि, ' मुझे माफ कर दिया जाए... हिंदू भाईयों को राम-राम, मुस्लमान भाइयों को सलाम. हम क्या कर सकते हैं हम तो हुकुम के गुलाम.' जब भी किसी अपराधी को फांसी दी जाती है तो उसे 10 मिनट तक फांसी पर ही लटके रहने दिया जाता है. इसके बाद ये देखा जाता है कि वो आदमी मर गया है या जिन्दा है. जब वो मर जाता है उसके बाद ही उसे नीचे उतारा जाता है.

700 साल के इस मरीज पेड़ का बॉटल चढ़ाकर किया जा रहा है इंसानों जैसा इलाज

गर्मी से तंग आकर इस शख्स ने सूर्य देवता पर ठोक दिया केस

राजस्थान के इस शहर में हिन्दू भी रखते है रोजे

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>