Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

इस खतरनाक जीव को अपनी पत्नी मानता है ये शख्सइस खतरनाक जीव को अपनी पत्नी मानता है ये शख्स

$
0
0

आपने शादियों के कई हैरतअंगेज़ किस्से सुने हैं. किसी ने कुत्ते से शादी की तो किसी ने नारियल से शादी कर ली. हाल ही में एक ऐसी घटना देखने मिली. जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. जहां एक शख्स ने दुनिया के सबसे जहरीले सांप से शादी इस बात को बताते हुए कर ली है कि यह उसकी प्रेमिका है जो कि पुनर्जन्म लेकर धरती पर आई है. यह खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 

एक खबर के मुताबिक  सिंगापुर में रहने वाले एक शख्स ने करीब 10 फुट लंबे और जहरीले सांप कोबरा से शादी कर ली. क्यूंकि कि उसका मानना है कि ये सांप उसकी पत्नी है.जिसने अब पुर्नजन्म लिया है. जानकारी के मुताबिक यह शख्स महात्मा बौद्ध के सिद्धातों का पालन करता है और इनके बारे में भी वह प्रचार करता है. करीब 5-6 साल फेल इस शख्स की गर्लफ्रेंड की मौत गई थी. जिसके बाद वो अपनी गर्ल फ्रेंड का वापस आने का इंतज़ार कर रहा था. एक दिन उसे एक कोबरा दिख गया.  जिसे वो अपनी गर्ल फ्रेंड समझता है. 

हालांकि कुछ लोग उसे पागल समझते हैं तो वहीं, ये शख्स भी पागलपन से कम कारनामे नहीं करता है. वह इस सांप को अपने जिस्म से लगाकर रखता है. अपनी पत्नी तरह प्रेम करता है. 

बस चलाकर मंडप तक पहुंची दुल्हन, फिर किया हैरान कर देने वाला काम

यहाँ मिलते है ऐसे ट्रक जिनमे गार्डनिंग की जाती है

फादर्स डे 2018: आखिर किस दिन से मनाया गया था फादर्स डे, किसने की थी शुरुआत


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>