Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

अगर आपको सोने की है आदत तो कमाएं लाखों रुपए. . .अगर आपको सोने की है आदत तो कमाएं लाखों रुपए. . .

$
0
0

अब आलसी लोग भी कमा सकते है लाखो रुपये, सुनने में आपको अचंभा लग रहा है लेकिन यह बात बिलकुल सत्य है. बता दे अगर आपको ज्यादा नींद आती है तो आप लाखों रुपए कमा सकते है. हालांकि यह कोई अफवाह नहीं है बल्कि यह एक हकीकत है. दरअसल, अमरीका की स्पेस एजेंसी नासा ने 70 दिन लगातार बिस्तर पर आराम करने वाले व्यक्ति को 18 हजार डॉलर (11.5 लाख रुपए) देने की पेशकश की है. एजेंसी ने माइक्रोग्रेवटी पर लंबे समय तक रहने के प्रभावों की स्टडी करने के लिए यह रिसर्च "बेड रेस्ट" बनाया है.

जो भी व्यक्ति इसमें भाग लेगा उसे 70 दिन बेड पर लेटा रहना पड़ेगा. इस स्टडी को करने के लिए वैज्ञानिकों का खास मकसद है. वे जानना चाहते हैं कि एस्ट्रोनॉट्स के लिए शून्य गुरुत्वाकर्षण की स्थिति में मांसपेशियों, दिल और हड्डियों के लिहाज से कौन सी एक्सरसाइज बेहतर रहेगी. बताया जा रहा है कि जो भी व्यक्ति "बेड रेस्ट" में भाग लेगा उसे 2 से तीन हफ्ते आम जीवनयापन करना होगा उसके बाद उसे 10 हफ्ते तक बिस्तर पर पूरा समय काटना होगा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>