Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

अपने बच्चो को इन खिलौनों से बचा कर रखिएअपने बच्चो को इन खिलौनों से बचा कर रखिए

$
0
0

जब हम बाजार में बच्चो लिए  खिलौने लेने जाते है तो यह ज़रूर सोचते होंगे की यह खिलौना आपके बच्चे के लिए उचित है या नही. क्योकि आजकल मार्केट में ऐसे  खिलौने आ गए है जो आपके बच्चे की मानसिकता पर गहरा असर डालते है . ये देखने में तो  खिलौने है लेकिन इनकी बनावट इस तरह से की जाती है की ये बच्चो के मन में गलत संगतियों को पैदा कर सकते है. हमारे पास कुछ खिलौनों की तस्वीरें हैं जिन्हें स्टोर्स से इसलिए हटा लिया गया था क्योंकि उनकी बनावट बच्चों के लिए ठीक नहीं थी. बच्चे क्या बड़ों के खेलने के लिए भी ये खिलौने सही नहीं हैं. आप खुद देखिये.

1. ये जानवर कर क्या रहे हैं?

2. डॉल, वो भी हिटलर की!

3. ये बैटमैन जैसी पिचकारी को दबाएंगे कहां से और पानी कहां से निकलेगा?

4. अरे, बच्चे शेव नहीं करते! कोई बताये इन्हें

5. नीला वाला तो ठीक है लेकिन पिंक वाला कुछ और ही दिख रहा है

6. सॉफ्ट टॉय को मारना चाह रहे हो क्या?

7. स्पर्म!? बच्चों को स्पर्म कौन देता है यार?

8. इसको तो टॉयलेट के पास ही रखना. क्या पता, कब झाड़ा लग जाए

9. ध्यान से देखो, हिटलर का स्वास्तिक दिखेगा

10. ये खिलौना तो कुछ ज़्यादा ही उत्तेजित है

11. बच्चों को पोल डांस तो न सिखाओ

12. ये सीटियां कहीं से नहीं लग रहीं

13. तभी बच्चा-बच्चा बम बनाना सीख रहा है

14. इसको कहते हैं खूनी खिलौना

15. ये बच्ची चिलम क्यों फूंक रही है?

16. ये खिलौना बच्चों को बैंक लूटना सिखाएगा. बहुत अच्छे!

17. ये खिलौना अश्लील है


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>