Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

पढ़िए ओबामा के हमशक्ल के बारे मेंपढ़िए ओबामा के हमशक्ल के बारे में

$
0
0

जरा सोचिए अगर आप ओबामा के हमशक्ल होते तो क्या करते हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही एक व्यक्ति जियो के बारे मे जो बराक ओबामा की तरह दिखता हैं और अब तो उसे अपने इस खास चेहरे के कारण जो दुनिया के सबसे मजबूत देश के राष्ट्रपति से मिलता है,अच्छी इनकम भी हो रही है और ज़िंदगी भी सही ट्रैक पर आ गई है नहीं तो ये जनाब वेटर का काम करते थे इसे कहते किस्मत बदलना। जिओ एक अभिनेता बनने और अपने सिंगिग कैरियर को आगे बढ़ाने की चाहत रखते हैं अब तक कई कंपनियों ने अपनी फ़िल्मों में कास्ट करने के लिए उनसे संपर्क साधा है।29 वर्षीय Xiao Jiguo चीन के रहने वाले है जिओ की ज़िंदगी को बदलने में उनके दोस्त का बहुत बड़ा सहयोग है, 

जियो के दोस्त ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था,जिसमें वे गाना गा रहे थे इसी वीडियो ने जिओ के जीवन को एक शानदार मोड दिया है इसी वीडियो के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह अपने रंग-रूप का प्रयोग पैसा कमाने के लिए कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें लंबे समय तक एक वेटर के रूप में काम नहीं करना पड़ेगा। खैर, जिन लोगों ने जिओ की उस वीडियो को देखा था वे उनके संगीत पर ध्यान देने के बजाए उनके शक्ल पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे। अब जियो भी ओबामा के हाव भाव को समझने और उनकी तरह बोल पाने के अँग्रेजी सीख रहे है साथ ओबामा के विडियो क्लिप देखकर अपने आप को तैयार कर रहे हैं अब उन्हे ओबामा बनने के लिए सिर्फ एक टाई, शर्ट और काले रंग के सूट की अवश्यकता पड़ती है। 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>